22 DECSUNDAY2024 8:45:21 PM
Nari

"आपको करती हूं सबसे ज्यादा प्यार पापा..." सुहाना ने शेयर की शाहरुख खान के साथ स्पेशल तस्वीरें

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 02 Nov, 2024 07:30 PM

नारी डेस्क:  बॉलीवुड अभिनेत्री सुहाना खान ने अपने पिता बॉलीवुड आइकन शाहरुख खान और अपने भाई आर्यन खान के साथ अपने बचपन की अनदेखी तस्वीरें साझा की हैं। उन्होंने इन तस्वीरों के साथ अपने पापा को बर्थडे विश किया है। इन तस्वीरों में बाप- बेटी का स्ट्रांग बॉन्ड देखने को मिल रहा है। इसे देखकर कह सकते हैं कि सुहाना अपने पिता के बेहद करीब है। 

PunjabKesari

सुहाना खान ने  इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन में अपने पिता के जन्मदिन के अवसर पर शानदार तस्वीरें शेयर कर लिखा-  "जन्मदिन मुबारक हो, आपसे सबसे ज्यादा प्यार करती हूं"।  ये फोटो उनके बचपन की है जिसमें वह अपने पापा शाहरुख के साथ खास पल बिता रही हैं। उनके साथ आर्यन खान को भी देखा जा सकता है। दोनों भाई-बहन  किंग खान के साथ फनी पोज दे रहे हैं।

PunjabKesari
इसके अलावा सुहाना ने फैन पेज द्वारा शेयर किए गए वीडियो को भी स्टोरी पर पोस्ट किया जो बताता है कि उन्हें खूबसूरती शाहरुख से मिली है। किंग खान शनिवार को अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं।  बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान की प्रसिद्धि की शुरुआत नई दिल्ली से हुई, जहां उन्होंने पहली बार 1989 में टीवी सीरीज 'फौजी' से ध्यान आकर्षित किया।

PunjabKesari

वहीं सुहाना खान की बात करें तो वह 'किंग फिल्म' में शाहरुख के साथ स्क्रीन स्पेस साझा कर सकती हैं। अगस्त में लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल के कलात्मक निदेशक जियोना ए नाज़ारो के साथ बातचीत के दौरान शाहरुख ने अपने करियर और उपलब्धियों पर चर्चा की। उन्होंने अपनी अगली फिल्म की तैयारी के बारे में खुलकर बात की। 'किंग' और फिल्म निर्माता सुजॉय घोष के साथ उनका सहयोग।

Related News