22 DECSUNDAY2024 4:42:43 PM
Nari

Bihar Elections: लोगों को सोनू सूद की खास नसीहत, बोले- बटन उंगली से नहीं दिमाग से दबाना

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 28 Oct, 2020 01:18 PM
Bihar Elections: लोगों को सोनू सूद की खास नसीहत, बोले- बटन उंगली से नहीं दिमाग से दबाना

बिहार चुनाव की चर्चा इन दिनों हर तरफ है। आज से बिहार में चुनाव शुरू हो गए हैं। इसके पहले चरण का मतदान भी जारी है। चुनाव देश की राजनीति पर काफी असर डालते हैं। लोकतंत्र की ताकत का अंदाजा सब को है। आम जनता अगर सरकार बना सकती हैं तो वह सरकार गिरा भी सकती है। इन्हीं लोगों को अब बॉलीवुड के जाने माने एक्टर सोनू सूद ने खास सलाह दी है। 

PunjabKesari

सोनू सूद ने किया ट्वीट 

बिहार चुनाव में सोनू सूद ने बिहारी लोगों से एक खास अपील करते हुए ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में सोनू सूद ने लिखा ,' जिस दिन हमारे बिहारी भाइयों को घर छोड़ कर दूसरे राज्य नहीं जाना पड़ेगा. जिस दिन दूसरे राज्य के लोग बिहार में काम ढूंढने आएंगे, उस दिन देश की जीत होगी....वोट के लिए बटन उंगली से नहीं...दिमाग से लगाना।'

सोनू सूद का यह ट्वीट अब जमकर वायरल हो रहा है। इस पर लोग अपनी भी राय रख रहे हैं। 

लगातार कर रहे मदद 

PunjabKesari

बता दें सोनू सूद ने इस कोरोना काल के लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों की जमकर मदद की। सोनू सूद ने उन्हें घर पहुंचाया। इस काम की लोग आज भी तारीफ करते हैं। वहीं एक्टर की मदद अभी भी रूकी नहीं है। वह आज भी लोगों की मदद के लिए लगातार कदम बढ़ा रहे हैं। उन्होंने हाल ही में बच्ची के ऑपरेशन के लिए भी मदद का हाथ आगे बढ़ाया था। 

Related News