
नारी डेस्क: इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी की हत्या की गुत्थी अब सुलझती दिख रही है। इस सिलसिले में राजी की पत्नी सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनसे पूछताछ जारी है। इन आरोपियों में राज कुशवाह भी शामिल है जो सोनम का प्रेमी बताया जा रहा है। जांच में यह बात सामने आई है कि राज कुशवाह ने ही राजा रघुवंशी को रास्ते से हटाने की पूरी प्लानिंग की थी, हालांकि वह मौके पर मौजूद नहीं था लेकिन वह फोन के जरिए सब करवा रहा था।
जहां एक तरफ ये दावे किए जा रहे हैं कि सोनम और राज एक दूसरे से प्यार करते थे, दोनों ने राजा रघुवंशी को अपने रास्ते से हटाने के लिए ये सारा खेल खेला तो वहीं दूसरी तरफ राज को जानने वालों का कहना है कि वह ऐसा नहीं कर सकता। उसके पड़ोसियों की मानें तो उस पूर पूरे परिवार की जिम्मेदारी थी, उसकी आर्थिक हालत भी ज्यादा ठीक नहीं थी ऐसे में वह इतना बड़ा कांड नहीं कर सकता है। राज की मो और बहन का भी यही कहना है।
राज कुशवाह की बहन सुहानी ने कहा- "मेरे भाई ने कुछ नहीं किया है। उसे न्याय मिलना चाहिए। हमने रविवार से उसे नहीं देखा है। हम क्राइम ब्रांच गए, लेकिन उन्होंने हमें उससे मिलने नहीं दिया... मेरे भाई ने कभी सोनम रघुवंशी के बारे में बात नहीं की। मेरे भाई ने हमारे पिता की मृत्यु के बाद हम सबका ख्याल रखा। मेरे भाई ने 10वीं पास की और मेरे पिता की मृत्यु के बाद उसे पढ़ाई छोड़नी पड़ी। मेरी एकमात्र मांग है कि उन्हें न्याय मिले..."
वहीं राज की मां ने रोते हुए कहा- "मेरा बेटा ऐसा नहीं है, वह ऐसा कभी नहीं कर सकता। वह बहुत छोटा है और अपने पिता के निधन के बाद अपनी तीन बहनों की देखभाल करता था। वह सोनम रघुवंशी के भा के कार्यालय में काम करने लगा। मेरे पति का 2020 में निधन हो गया। उसके बाद राज ने हमारे परिवार की देखभाल की। कृपया मेरे बेटे को बचा लें, मेरी यही एकमात्र विनती है। मुझे सोनम और मेरे बेटे के बीच किसी भी संबंध के बारे में कोई जानकारी नहीं है। मेरे बेटे को फंसाया जा रहा है। मुझे नहीं पता कि इसके पीछे कौन है... मैं मेघालय भी नहीं जा सकती, मुझे वहां ले जाने वाला कोई नहीं है।"