27 DECFRIDAY2024 4:48:42 AM
Nari

सोनम कपूर की बहन को जान से मारने की मिली धमकी, इंस्टाग्राम पर निकाला गुस्सा

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 01 Jul, 2020 10:27 AM
सोनम कपूर की बहन को जान से मारने की मिली धमकी, इंस्टाग्राम पर निकाला गुस्सा

बाॅलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर कभी अपने फैशन को लेकर तो कभी अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में छाई रहती है। एक बार फिर सोनम अपने गुस्से को लेकर चर्चा में है। दरअसल, उनकी बहन रिया कपूर को भाई-भतीजावाद की वजह से इंस्टाग्राम अकाउंट पर जान से मारने की धमकी मिल रही है। उन्होंने इसकी शिकायत इंस्टाग्राम से की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

Rhea Kapoor shares what goes behind Sonam Kapoor's out of the box ...

सोनम कपूर ने इंस्टाग्राम से शिकायत करते हुए कहा कि ऐसे लोगों को इंस्टाग्राम पर बैन कर देना चाहिए। इसके जवाब में इंस्टाग्राम ने कहा, 'हम इस कमेंट को हमारे कम्युनिटी गाइडलाइंस के बाहर जाते नहीं देख रहे हैं। अगर आपको लगता है कि हमने कोई गलती की है तो दोबारा रिपोर्ट करें, क्योंकि इंस्टाग्राम एक ग्लोबल कम्युनिटी है तो हम समझते हैं कि लोग यहां खुद को अलग-अलग तरह से बयां करते हैं।'

Bollywood News - Sonam Kapoor endorses sister Rhea Kapoor's note ...

जवाब देते हुए इंस्टाग्राम ने आगे लिखा, 'हम आपका फीडबैक दूसरों के बेहतर अनुभवों के लिए इस्तेमाल करेंगे। अगर आप उन्हें नहीं देखना चाहते तो उन्हें अनफॉलो करें, म्यूट करें या ब्लॉक कर दें।' ऐसा जवाब देख सोनम कपूर भड़क गईं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर मिल रही धमकियों का स्क्रीनशॉट्स शेयर कर लिखा, 'इंस्टाग्राम को जान से मारने की धमकी दोना गाइडलाइंस का उल्लंघन करना नहीं लगता है या फिर उनकी टीम को हिंदी समझ नहीं आती।'

PunjabKesari

बता दें कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से बॉलीवुड इंडस्ट्री में नेपोटिज्म को लेकर बहस छिड़ी हुई है। कई सारे स्टारकिड्स को सोशल मीडिया पर निशाना बनाया गया। जिनमें सोनम कपूर का नाम भी शामिल है।

Related News