16 OCTWEDNESDAY2024 2:39:52 AM
Nari

जन्मदिन पर सोनम ने मांगा अनुराग कश्यप से काम, यूजर्स बोले- आज तो रहने देती

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 10 Jun, 2020 05:19 PM
जन्मदिन पर सोनम ने मांगा अनुराग कश्यप से काम, यूजर्स बोले- आज तो रहने देती

बाॅलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर ने 9 जून यानि मंगलवार को अपना 35वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर सोनम को कई सितारों ने बधाई दी। इसी दौरान डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने भी सोनम को जन्मदिन की बधाई दी। जिसका जवाब देना सोनम को भारी पड़ गया। ट्विटर पर लोगों ने सोनम को ट्रोल करना शुरू कर दिया। 

Sonam Kapoor Joins Forces With Luxury Brand Bvlgari For A Special ...

दरअसल, अनुराग कश्यप ने ट्वीट कर सोनम जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, "हैप्पी बर्थडे लड़की और तुम्हें खूब शक्ति मिले।" जिसके बाद अनुराग के इस ट्वीट का जवाब देते हुए सोनम ने लिखा, "शुक्रिया डार्लिंग अनुराग। तुम्हारे साथ काम करने के लिए इंतजार नहीं कर पा रही हूं।" 

 

सोनम के ये ट्वीट करते ही यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, 'वो फ्लॉप फिल्में बनाता है। किसी अच्छे डायरेक्टर के साथ काम करो।'

 

एक यूजर ने लिखा, ‘गजब की फिल्म होगी वो जिसमें डायरेक्शन कश्यप की होगी और एक्टिंग सोनम की.. एक की डायरेक्शन और दूसरे की एक्टिंग की चर्चा पूरे यूनिवर्स में है।’ 

 

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘फ्लॉप होना है तो जरूर अनुराग कश्यप से संपर्क करें और एक बार दीपिका से भी बात करके देखें, कृपा हो जाए शायद।’

 

एक यूजर ने लिखा, ‘आज तो रहने देती माता, कोई विश भी नहीं करेगा अगली बार से, सामने वाले को भी पूछ लो करना है या नहीं’।

 

बता दें कि अनुराग कश्यप अक्सर सरकार की नीतियों के खिलाफ बोलते रहते हैं। जिसके चलते उन्हें सोशल मीडिया पर अक्सर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है।

Related News