04 APRFRIDAY2025 11:30:17 PM
Nari

Eid पर छा गई सोहा और इनाया की क्यूट केमिस्ट्री,   मां-बेटी ने ट्विनिंग कर दिया Fashion Goals

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 31 Mar, 2025 06:00 PM
Eid पर छा गई सोहा और इनाया की क्यूट केमिस्ट्री,   मां-बेटी ने ट्विनिंग कर दिया Fashion Goals

नारी डेस्क: अभिनेत्री सोहा अली खान और उनकी बेटी इनाया नौमी खेमू ने ईद मनाते हुए अपने मैचिंग आउटफिट्स से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। मां-बेटी की यह जोड़ी खूबसूरत गुलाबी सूट में बिल्कुल परफेक्ट लग रही थी, जिसमें शान और आकर्षण झलक रहा था। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Soha (@sakpataudi)

एक दिल को छू लेने वाले पोस्ट में सोहा ने अपने फेस्टिव लुक का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें दोनों ने शानदार सूट पहने हुए थे जो एक-दूसरे के साथ बेहद खूबसूरती से मेल खा रहे थे। 'रंग दे बसंती' की अभिनेत्री ने पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा-"ईद मुबारक। आप सभी को खुशी, समृद्धि और शांति से भरी ईद की शुभकामनाएं #eidulfitr।" क्लिप में सोहा को अपनी छोटी बेटी इनाया के साथ अलग-अलग पोज़ देते हुए देखा जा सकता अभिनेत्री ने वीडियो में जसलीन रॉयल का लोकप्रिय "साहिबा" गाना भी जोड़ा।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nari (@nari.kesari1)


वहीं दूसरी तरफ  बॉलीवुड के पावर कपल सैफ अली खान और करीना कपूर ने इस साल जनवरी में चाकू घोंपने की भयावह घटना के बाद अपने परिवार के साथ अपनी पहली ईद मनाई। सैफ ने अपनी बहनों सबा और सोहा और सोहा के अभिनेता पति कुणाल खेमू के साथ ईद मनाई। सभी पटौदी भाई-बहन एथनिक परिधानों में बेहद खूबसूरत लग रहे थे, जबकि बेबो ने अपनी हमेशा की तरह खूबसूरती से इस मौके को और भी खास बना दिया।

Related News