30 MARSUNDAY2025 7:01:55 AM
Nari

सोशल मीडिया स्टार एंजेल राय को जिंदा जलाने और जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 24 Mar, 2025 11:42 AM
सोशल मीडिया स्टार एंजेल राय को जिंदा जलाने और जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज

नारी डेस्क: मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और एक्ट्रेस एंजेल राय को एक अज्ञात शख्स ने जिंदा जलाने और सिर काटने की घिनौनी धमकी दी है। इसके अलावा, उन्हें लगातार अश्लील संदेश भी भेजे जा रहे थे। इस गंभीर मामले को देखते हुए एंजेल राय ने बांगुर नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है।

क्या है पूरा मामला?

एंजेल राय ने बताया कि पिछले दो सालों से एक व्यक्ति उन्हें लगातार धमकी भरे ईमेल और अश्लील संदेश भेज रहा था। पहले तो उन्होंने इसे नजरअंदाज किया, लेकिन जब से उनकी वेब सीरीज 'घोटाला' का ट्रेलर लॉन्च हुआ है, तब से वह शख्स और भी ज्यादा आक्रामक हो गया है और बार-बार उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है।

आरोपी कौन है?

धमकी देने वाला व्यक्ति खुद को राकेश चंद्र पटेल बताता है और कहता है कि वह बिहार के नालंदा का रहने वाला है। वह ईमेल में एंजेल को मारने की पूरी योजना भी बताता है। उसने कहा कि वह मुंबई आकर उनका सिर काट देगा और जिंदा जला देगा।

एंजेल राय ने क्यों दर्ज करवाई शिकायत?

एंजेल राय ने बताया कि वह लंबे समय तक चुप रहीं, लेकिन अब उन्हें लगने लगा कि यह मामला बहुत गंभीर हो चुका है और इसे नजरअंदाज करना खतरनाक हो सकता है। इसलिए उन्होंने सख्त कदम उठाते हुए FIR दर्ज करवाई और चाहती हैं कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिले।

ये भी पढ़ें: अंतरिक्ष से लौटने के बाद Sunita का चलना-फिरना हुआ मुश्किल, हड्डियों में आई कमजोरी!

पुलिस ने क्या कार्रवाई की?

पुलिस ने एंजेल राय की शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 75, 78, 79, 351(3), 352, 356(2) और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अब पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।

फैंस और करीबियों की चिंता

इस घटना के सामने आने के बाद एंजेल राय के फैंस और करीबियों में चिंता बढ़ गई है। सभी उनकी सुरक्षा को लेकर फिक्रमंद हैं और चाहते हैं कि उन्हें पुलिस सुरक्षा मिले।

PunjabKesari

एंजेल राय का करियर

एंजेल राय जल्द ही वेब सीरीज 'घोटाला' में नजर आने वाली हैं, जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। धमकी मिलने के बावजूद उन्होंने अपने काम को जारी रखने का फैसला किया है, लेकिन साथ ही वे चाहती हैं कि पुलिस जल्द से जल्द कार्रवाई करे।

अब देखना होगा कि पुलिस कब तक आरोपी को पकड़ पाती है और इस मामले में क्या नया मोड़ आता है।
 

 

Related News