22 DECSUNDAY2024 10:59:17 PM
Nari

रामायण' की सीता को शॉर्ट्स ड्रैस में देख।फैन्स बोले ,आपको ऐसे कपड़े नहीं पहनने चाहिए।

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 23 May, 2022 06:32 PM
रामायण' की सीता को शॉर्ट्स ड्रैस में देख।फैन्स बोले ,आपको ऐसे कपड़े नहीं पहनने चाहिए।

रामानंद सागर के टीवी सीरियल 'रामायण' में सीता माता का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस से फैन्स काफी नाराज़ हैं। इसकी वजह है उनका शोट यूनिफॉर्म पहनना। दीपिका चिखलिया ने इंस्टाग्राम में कुछ फोटोज अपलोड की हैं। जिसमें उन्होंने शॉर्ट स्कर्ट पहनी है और उनके हाथ में ड्रिक्स भी है। फोटो में उनके कुछ दोस्त भी हैं। सोशल मीडिया पर इन फोटोज को देख फैन्स ने अपनी नाराज़गी जतायी। उन्हें ट्रोलर्स भी किया गया ।
 ट्रोल होने के बाद एक्ट्रेस ने तुरंत इस पोस्ट को अपने इंस्टा से डिलीट कर दिया।

 

PunjabKesari
 

ट्रोल के जरिए जतायी नाराज़गी 

दीपिका चिखलिया को शोट ड्रैस में देखकर लोग बहुत नाराज़ हुए। 

लोगो ने ट्रोल करते हुए लिखा- 'आपको इस तरह देखकर बिल्कुल अच्छा नहीं लगा मां।' 

एक यूजर्स ने लिखा -' यह आपका कौन सा अवतार है।यह देखकर बिल्कुल अच्छा नहीं लगा।                      
 
तो वही अन्य ने लिखा, 'मां ये आपने हाथ में कौन सी ड्रिंक ले रखी है।

PunjabKesari

 

आपको बता दें कि रामानंद सागर का टीवी सीरियल 'रामायण'  में भगवान के रोल में दिखे हर एक्टर या एक्ट्रेस को लोगों ने असल जिंदगी में भी भगवान का दर्जा दिया। जिसमें दीपिका चिखलिया ने सीता मां का रोल किया था।

ऐसे में  लोग असल में उनको सीता मां मानते हैं।लेकिन अभी एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया सोशल मीडिया पर फोटोज को देखकर यूजर्स उनसे नाराज हो गए और कई तरह के सवाल करने लगे।
 

Related News