27 APRSATURDAY2024 9:50:26 PM
Nari

'ब्रा' और 'भगवान' वाले बयान को लेकर श्वेता तिवारी ने मांगी माफी, बोली- लोगों ने मुझे गलत समझा

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 29 Jan, 2022 11:12 AM
'ब्रा' और 'भगवान' वाले बयान को लेकर श्वेता तिवारी ने मांगी माफी, बोली- लोगों ने मुझे गलत समझा

टीवी की जानी- मानी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने ‘भगवान’ पर अपनी टिप्पणी से कथित रूप से धार्मिक भावनाओं को आहत करने को लेकर हो रही आलोचनाओं के बाद माफी मांगी है। उन्होंने यह माफी  एक दिन पहले भोपाल में अपने बयान को लेकर प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद मांगी है। 

PunjabKesari
एक्ट्रेस (41) ने भोपाल में अपनी वेब सीरीज ‘शो स्टॉपर’ के प्रचार के दौरान यह विवादित बयान दिया था। उनके बयान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वह कहती सुनाई दी थी कि 'मेरे ब्रा की साइज भगवान ले रहे हैं'।  ​मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान जब उन्होंने यह टिप्पणी की तो उनके सह-कलाकार भी वहां मौजूद थे।

PunjabKesari

तिवारी  ने कहा कि उनके बयान को ‘‘गलत समझा गया, मुझे पता चला है कि एक सहयोगी की पूर्व भूमिका को लेकर मेरे एक निश्चित बयान को संदर्भ से बाहर लिया गया और इसे गलत समझा गया। जब इसका संदर्भ बताया जाएगा तो कोई भी यह समझ जाएगा कि ‘भगवान’ के बारे में मेरा बयान सौरभ राज जैन की एक देवता की लोकप्रिय भूमिका के संदर्भ में था।’’

PunjabKesari
तिवारी ने आगे कहा, ‘‘लोग निभाए गए चरित्र नामों को अभिनेताओं से जोड़ते हैं और इसलिए, मैंने मीडियाकर्मियों के साथ अपनी बातचीत के दौरान इसे एक उदाहरण के रूप में इस्तेमाल किया। हालांकि, इसे पूरी तरह से गलत समझा गया है, जो दुखद है।’’ उन्होंने कहा कि वह कभी भी जानबूझकर या अनजाने में ऐसा कुछ नहीं कहेंगी या ऐसा कुछ नहीं करेंगी जिससे लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचे।

PunjabKesari

अभिनेत्री ने कहा- कृपया भरोसा करें कि अपने शब्दों या कार्यों से किसी को चोट पहुंचाने का मेरा इरादा कभी नहीं रहा है। इसलिए, मैं अनजाने में लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए विनम्रतापूर्वक माफी मांगना चाहूंगी।’’ इस बीच, भोपाल में पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को तिवारी के खिलाफ कथित तौर पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का मामला दर्ज किया। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा शहर की पुलिस को तिवारी की टिप्पणी की जांच करने और एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश देने के बाद यह मामला दर्ज किया गया। अभिनेत्री को ‘कसौटी जिंदगी की’ और ‘परवरिश’ कार्यक्रम में उनकी भूमिका के लिए जाना जाता है। 

Related News