23 JUNMONDAY2025 2:17:08 PM
Nari

पति के खून से सनी शर्ट को देख खुद को संभाल नहीं पाती पहलगाम में मारे गए शुभम की पत्नी, सरकार ने मांगा इंसाफ

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 02 May, 2025 11:27 AM
पति के खून से सनी शर्ट को देख खुद को संभाल नहीं पाती पहलगाम में मारे गए शुभम की पत्नी, सरकार ने मांगा इंसाफ

नारी डेस्क: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए घातक आतंकी हमले के दस दिन बाद शुभम द्विवेदी की पत्नी आशन्या ने अपने पति को शहीद क दर्जा देने की मांग की है। शुभम द्विवेदी (31)  पहलगाम के बैसरन इलाके में पर्यटकों को निशाना बनाकर किए गए हमले में मारे गए पीड़ितों में से एक था। उनकी पत्नी को इस बात का बेहद दुख है कि उनके पति के हत्यारों के  खिलाफ अभी तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई है।
PunjabKesari

पीटीआई से बात करते हुए आशन्या ने कहा कि वह नौकरी या मुआवजा नहीं मांग रही हैं, बल्कि केवल यह चाहती हैं कि उनके पति को शहीद का दर्जा दिया जाए। उन्होंने कहा-"न तो शुभम को शहीद का दर्जा मिला है और न ही सरकार ने हत्याओं के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों को खत्म किया है। मुझे नौकरी या पैसा नहीं चाहिए - बस मेरे शुभम के लिए शहीद का दर्जा चाहिए। मैं इस दर्द को जीवन भर सहूंगी।" आशान्या, जो अब बाहर जाने से डरती हैं, ने कहा कि वह खुद को एक कमरे में बंद कर लेती हैं, जहां वह घंटों शुभम की तस्वीर और हमले के दौरान पहनी गई शर्ट को देखती रहती हैं।
PunjabKesari

उन्होंने हमले के बाद से अपने मन में चल रहे सदमे को याद करते हुए कहा-  "यहां तक ​​कि टायर फटने या तेज आवाज की आवाज भी मुझे कांपने पर मजबूर कर देती है," ।  बुधवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शोक संतप्त परिवार से महाराजपुर स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। आशान्या ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस नेता के सामने अपनी मांग रखी, जिन्होंने उन्हें आश्वासन दिया कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर शुभम को शहीद का दर्जा देने का अनुरोध करेंगे।आशान्या ने सरकार से हत्याओं के पीछे के आतंकवादियों के खिलाफ ठोस और तत्काल कार्रवाई करने का भी आग्रह किया। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह फिर कभी कश्मीर जाने के बारे में सोचेंगी, तो उन्होंने कहा, "कभी नहीं। एक बार भी नहीं।"


 

Related News