23 DECMONDAY2024 2:44:23 AM
Nari

Shraddha ने Reception में पहनी 1,80,000 रुपए की साड़ी, एक झलक में देखिए सभी वेडिंग लुक

  • Edited By Priya dhir,
  • Updated: 20 Nov, 2021 12:27 PM
Shraddha ने Reception में पहनी 1,80,000 रुपए की साड़ी, एक झलक में देखिए सभी वेडिंग लुक

पिछले काफी दिनों से सोशल मीडिया पर बस एक ही नाम छाया है कुंडली भाग्य फेम एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या का जो हाल में ही शादी के बंधन में बंधी है। जैसे ही श्रद्धा के शादी के फंक्शन शुरू हुए वो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी। जिस तरह से श्रद्धा ने शादी में अपने दूल्हे राजा राहुल को गोद में उठाने के लिए कहा और फिर विदाई के समय रूढ़िवादी विचारधाराओं को तोड़ा उससे वो हर लड़की के लिए प्रेरणा बन गई। श्रद्धा की वेडिंग के कई वीडियोज सामने आई जिसमें वो फुल मस्ती करती दिखी और कूल ब्राइड भी। वही, उन्होंने अपनी शादी के फंक्शन में जो भी आउटफिट्स पहने वो भी फैंस को काफी पसंद आए खासकर उनका ब्राइडल आउटफिट। उनका ब्राइडल आउटफिट तो यकीनन कई दुल्हनों की ड्रीम वेडिंग ड्रेस बन गई होगी। चलिए आज के इस पैकेज में हम आपको श्रद्धा आर्या की मेहंदी से लेकर रिसेप्शन तक के आउटफिट के बारे में बताते है। 

मेहंदी सेरेमनी

मेहंदी सेरेमनी में एक्ट्रेस येलो, पर्पल और ग्रीन कलर के लहंगे में दिखी जोकि 𝐍𝐞𝐞𝐫𝐮'𝐬 - 𝕀𝕟𝕕𝕚𝕒𝕟 𝔼𝕥𝕙𝕟𝕚𝕔𝕤 द्वारा डिजाइन किया गया था। अपने लुक को पूरा करके हुए श्रद्धा ने Archana Aggarwal Jewellery की खूबसूरत ज्वेलरी कैरी की। लाइट मेकअप और बालों में पड़े लाइट कल्रस(Curls) एक्ट्रेस की लुक को पूरा कर रहे थे। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nari (@nari.kesari1)

हल्दी सेरेमनी

श्रद्धा ने हल्दी सेरेमनी के लिए येलो लहंगा चूज किया जिसके साथ फूलों की ज्वेलरी कैरी कर खुद को निखारा था। हल्दी सेरेमनी की तस्वीरों में श्रद्धा के चेहरे पर शादी की खुशी साफ दिखाई दे रही थी। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nari (@nari.kesari1)

ब्राइडल आउटफिट 

श्रद्धा आर्या के ब्राइडल आउटफिट की बात करें तो सुर्ख लाल और गोल्डन बॉर्डर के डिजाइनर लहंगे में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थी। उन्होंने गोल्ड ज्वेलरी के बजाय स्टेटमेंट ज्वेलरी से अपने लुक को पूरा किया था। उनका ब्राइडल लहंगा डिजाइनर Ejaaz Couture द्वारा डिजाइन किया गया। गोल्डन कलीरे और रेड चूड़े से एक्ट्रेस ने अपना ब्राइडल लुक कंप्लीट किया। वही दूल्हे मियां व्हाइट कलर की शेरवानी में नजर आए। वेडिंग फोटोशूट में श्रद्धा कभी अपने पतिदेव को तंग करती दिखी तो कभी कॉफी के साथ पोज देते। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nari (@nari.kesari1)

रिसेप्शन लुक

अपनी रिसेप्शन के दिन श्रद्धा कमाल की लग रही थी। उन्होंने ग्रे और ब्लू कलर की एक खूबसूरत नेट की साड़ी पहनी थी जिसपर पूरा स्वारोस्की का काम हुआ था। साड़ी के साथ उन्होंने फुल स्लीव्स ब्लाउज पहना था। यह साड़ी श्रद्धा को फैशन डिजाइनर रेनू टंडन ने उन्हें गिफ्ट के रूप में दी थी। एक्ट्रेस ने अपने लुक को डायमंड ज्वेलरी सेट और मांग में लगे सिंदूर से पूरा किया था। वहीं, उनके पति राहुल ब्लैक कोट-पैंट में हैंडसम लग रहे थे। श्रद्धा आर्या का सिंपल और सोबर रिसेप्शन लुक लोगों को काफी पसंद आया। रिपोर्ट्स की बातें तो श्रद्धा ने जो साड़ी पहनी है उसकी कीमत 1,80,000 रुपए है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nari (@nari.kesari1)

फिलहाल श्रद्धा दिल्ली में ही है और अपनी वेडिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रही है। इन तस्वीरों के साथ पहली बार श्रद्धा ने अपने नाम के आगे ‘नागल’ लगाया था, जो उनके पति का सरनेम है। बता दें कि श्रद्धा की शादी और रिसेप्शन में उनके परिवार वाले और करीबी दोस्त ही शामिल है। श्रद्धा कुंडली भाग्य सीरियल से फेमस हुई और इस सीरियल की स्टार कास्ट भी श्रद्धा की शादी में पहुंची थी और खूब धमाल भी मचाया। 

Related News