सुशांत केस में एम्स की फॉरेंसिक रिपोर्ट सामने आ चुकी है। सुशांत की रिपोर्ट में हत्या की थ्योरी को खारिज किया गया है। वहीं अब सुशांत की फॉरेंसिक रिपोर्ट पर शिवसेना ने अपना रिएक्शन दिया है। शिवसेना ने एम्स की रिपोर्ट पर बोलते हुए एक्टर को चरित्रहीन तक कह दिया है। जिसके बाद लोग शिवसेना का जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
दरअसल, शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' में लिखा, 'सीबीआई की जांच में यह बात सामने आई है कि सुशांत चरित्रहीन और चंचल एक्टर थे। वह असफलता और निराशा से ग्रस्त थे। यही वजह थी कि उन्होंने ड्रग्स जैसी चीजों का सेवन करना शुरू कर दिया था और एक दिन फांसी लगाकर अपनी जिंदगी को खत्म कर लिया। जब मुंबई आकर सीबीआई ने जांच शुरू की तो 24 ढंटों में ही सुशांत गांजा और चरस का माला सामने आ गया था।'
उन्होंने 'सामना' में आगे लिखा, 'अगर बिहार पुलिस को इस मामले में हस्तक्षेप करने देते तो सुशांत और उसके परिवार वालों की रोज बेइज्जती होनी थी।' इतना ही नहीं शिवसेना ने कंगना का नाम लिए बिना लिखा, 'सुशांत की मौत के केस को जिसने भुनाया, मुंबई की पाकिस्तान से तुलना की अब वह एक्ट्रेस किस बिल में छिपी हुई है। हाथरस में एक युवती का रेप कर उसे मार दिया गया। अंधेरी रात में वहां की पुलिस ने उस युवती के शव को जला दिया। इस मामले पर उस एक्ट्रेस ने ग्लिसरीन डालकर भी आंसू नहीं बहाए।'
बता दें एम्स की रिपोर्ट सामने आने पर शेखर सुमन ने नाराजगी जताई है। उन्होंने दुख जाहिर करते ट्वीट कर लिखा था, 'AIIMS की रिपोर्ट निगेटिव आई है। मुझे पता था ऐसा ही होना है। ये चेतावनी लंबे समय से महसूस हो रही थी। ये केस हाईजैक हो गया था, डाइवर्ट किया गया था। दुखी हूं, दिल टूट गया है।'