16 JUNMONDAY2025 1:46:20 AM
Nari

शिल्पा शेट्टी का साड़ी Looks : रफल से लेकर बनारसी तक हर अंदाज़ में बेमिसाल

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 08 Jun, 2025 04:27 PM
शिल्पा शेट्टी का साड़ी Looks : रफल से लेकर बनारसी तक हर अंदाज़ में बेमिसाल

नारी डेस्क: बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन और स्टाइल आइकन शिल्पा शेट्टी सिर्फ अपनी एक्टिंग और योगा के लिए ही नहीं, बल्कि अपने बेहतरीन फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं। खासतौर पर जब बात साड़ी की हो, तो शिल्पा हर बार अपने स्टाइल से सभी को इम्प्रेस कर देती हैं। रफल साड़ी हो या ट्रेडिशनल बनारसी, शिल्पा का हर साड़ी लुक फैशन प्रेमियों के लिए इंस्पिरेशन बन चुका है।

 रफल साड़ी में मॉडर्न ट्विस्ट

शिल्पा ने कई बार रफल साड़ियों में अपने लुक्स को फ्लॉन्ट किया है। कभी फ्लोरल प्रिंट्स तो कभी सॉलिड कलर में, उनका रफल साड़ी लुक फ्यूजन और ट्रेडिशन का परफेक्ट मेल होता है। खास बात यह है कि वे इसे ऑफ-शोल्डर या बेल्टेड ब्लाउज़ के साथ पेयर कर ट्रेंडी टच देती हैं।

PunjabKesari

 बनारसी साड़ी में रॉयल अंदाज़

जब बात आती है ट्रेडिशन की, तो शिल्पा बनारसी साड़ी को बेहद ग्रेसफुल तरीके से कैरी करती हैं। गोल्डन ज़री बॉर्डर और ब्राइट कलर्स में वे एकदम रॉयल लगती हैं। भारी झुमके, मांगटीका और गजरे के साथ उनका ये लुक किसी दुल्हन से कम नहीं लगता।

PunjabKesari

 शिल्पा का सिल्क साड़ी स्टाइल

सिल्क साड़ी में शिल्पा अक्सर स्लीक हेयरस्टाइल और मिनिमल मेकअप के साथ नज़र आती हैं, जिससे उनका एलिगेंट लुक और निखरकर सामने आता है। वह ट्रेडिशनल मौकों पर इस स्टाइल को अपनाती हैं, जो दर्शकों को उनकी सादगी में छिपी शान से रूबरू कराता है।

साड़ी के साथ फिटनेस फ्लेवर

शिल्पा अपनी टोन्ड बॉडी को ध्यान में रखते हुए ऐसे साड़ी लुक्स चुनती हैं जो उनकी कमर और फिगर को हाइलाइट करें। उनकी फिटनेस के कारण हर साड़ी उन पर एकदम परफेक्ट फिट बैठती है और उनका कॉन्फिडेंस लुक को और भी ग्लैमरस बना देता है।

PunjabKesari

सोशल मीडिया पर भी छाई रहती हैं शिल्पा

शिल्पा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अक्सर अपने साड़ी लुक्स शेयर करती रहती हैं, जो फैशन लवर्स के बीच खूब वायरल होते हैं। उनके हर नए लुक को लाखों लाइक्स और कमेंट्स मिलते हैं, जो उनकी लोकप्रियता को साबित करता है।

शिल्पा शेट्टी ने यह साबित कर दिया है कि साड़ी सिर्फ पारंपरिक पोशाक नहीं, बल्कि एक फैशन स्टेटमेंट भी हो सकती है। चाहे वह मॉडर्न रफल हो या क्लासिक बनारसी, शिल्पा हर लुक में गॉर्जियस दिखती हैं और एक नया ट्रेंड सेट करती हैं।  

Related News