23 DECMONDAY2024 8:11:41 AM
Nari

शादी के 9 साल बाद क्रिकेटर शिखर धवन और आयशा मुखर्जी का हुआ तलाक

  • Edited By Anu Malhotra,
  • Updated: 08 Sep, 2021 09:40 AM
शादी के 9 साल बाद क्रिकेटर शिखर धवन और आयशा मुखर्जी का हुआ तलाक

टीम इंडिया के बेहतरीन बल्लेबाज शिखर धवन का उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी से शादी के 9 साल बाद तलाक हो गया है।आयशा मुखर्जी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इस बात की जानकारी दी है। बता दें कि शिखर धवन  की पत्नी आयशा मुखर्जी धवन को सपोर्ट करने के लिए कई मैचों के दौरान स्टेडियम में दिखाई देती थीं, हालांकि तलाक पर शिखर धवन की तरफ अब तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई हैं। 

आयशा मुखर्जी की यह दूसरी शादी थी 
बता दें कि आयशा मुखर्जी की यह दूसरी शादी थी और बीते लंबे समय से दोनों के बीच खटपट की खबरें समय-समय पर आती रहती थी। दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो भी कर दिया था। दोनों का सात साल का एक बेटा भी है, जिसका नाम जोरावर है तो वहीं पहले पति से आयशा की दो बेटियां हैं।

PunjabKesari

इंस्टाग्राम पर आयशा ने तलाक के मायने भी बताए
आयशा ने इंस्टाग्राम पर अपने दूसरे तलाक की पुष्टि करते हुए इसके मायने भी बताएं। आयशा ने अपनी पोस्ट में लिखा कि दो बार तलाक होने तक मुझे लगता था कि तलाक एक गंदा शब्द है। यह मजेदार है कि कैसे शब्दों के शक्तिशाली मायने और जुड़ाव होते हैं। मैंने एक तलाकशुदा के रूप में खुद यह महसूस किया है। जब पहली बार तलाक हुआ था तो मैं डरी हुई थी। मुझे लगा कि मैं नाकाम हो गई थी और उस समय काफी गलत कर रही थी। मुझे लगा कि मैं स्वार्थी हूं और सबको नीचा दिखा दिया। मुझे लग रहा था कि मैं अपने माता-पिता को निराश कर रही हूं। अपनी बच्चियों को नीचा दिखा रही हूं और कुछ हद तक मुझे लगा कि मैंने भगवान का भी अपमान किया। तलाक मेरे लिए इतना गंदा शब्द था।  

PunjabKesari

तो अब कल्पना कीजिए, मुझे इससे दूसरी बार गुजरना होगा। यह डरावना है। एक बार पहले ही तलाकशुदा होने के कारण, ऐसा महसूस हुआ कि दूसरी बार के दौर में मेरे पास और अधिक दांव पर था। मेरे पास साबित करने के लिए और भी बहुत कुछ था। इसलिए जब मेरी दूसरी शादी टूट गई तो यह वाकई डरावना था। जब मैं पहली बार इससे गुज़री तो मुझे जो भावनाएं महसूस हुईं, उनमें मानों एक तरह की बाढ़ आ गई हो। भय, असफलता और निराशा 100 गुणा बढ़ गई थी। मेरे लिए इसका क्या अर्थ है? यह मुझे और मेरे विवाह के संबंध को कैसे परिभाषित करता है?

PunjabKesari

 उल्लेखनीय बात यह है कि मैंने वास्तव में बहुत अधिक सशक्त महसूस किया। मुझे अपने डर का एहसास हुआ और मैंने तलाक शब्द को जो अर्थ दिया वह मेरा अपना काम था।

आयशा ने तलाक को इस तरह किया परिभाषित

-तलाक का अर्थ है खुद को चुनना और शादी के लिए बसने और अपने जीवन का बलिदान नहीं करना
-तलाक का मतलब है कि भले ही आप अपनी पूरी कोशिश करें, कभी-कभी काम नहीं होता है और यह ठीक है।
-तलाक का मतलब है कि मेरे अद्भुत रिश्ते हैं जिन्होंने मुझे नए रिश्तों में आगे बढ़ने के लिए बहुत अच्छा सबक सिखाया है।
-तलाक का मतलब है कि मैंने जितना सोचा था उससे कहीं ज्यादा मजबूत हूं।
-तलाक का वास्तव में मतलब है कि आप इसे जो भी अर्थ दें।

PunjabKesari

इतना ही नहीं आयशा ने उन लोगों के लिए भी अपना हाथ आगे बढ़ाया जो अपने रिश्ते को खत्म करना चाहते हैं आयशा ने अपनी पोस्ट के अंत में लिखा,  यदि आप तलाक के साथ संघर्ष कर रहे हैं या तलाकशुदा होने के आधार पर किसी रिश्ते को खत्म करने से डरते हैं तो मुझे ( DM) यानि मैसेजे करे। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aesha Mukerji (@apwithaesha)


क्रिकेटर हरभजन की वजह से हुई धवन और आयशा की मुलाकात
शिखर धवन और आयशा की मुलाकात क्रिकेटर हरभजन की वजह से हुई थी। शिखर और आयशा फेसबुक पर दोस्त बने थे और दोनों के मिलने के पीछे क्रिकेटर हरभजन सिंह का रोल है। दरअसल, शिखर ने आयशा को हरभजन सिंह की फेसबुक फ्रेंडलिस्ट में देखा था और उनकी तस्वीर देखते ही उन पर फिदा हो गए थे, इसके बाद शिखर ने आयशा को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी। ऐसे दोनों की मुलाकार हुई।


शिखर से 10 साल बड़ी थी आयशा
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में पली-बढ़ी आयशा मुखर्जी आधी बंगाली और आधी ब्रिटिश हैं। आयशा की मां ब्रिटिश हैं और उनके पिता बंगाली है। खेलों में गहरी रूचि रखती है और आयशा खुद बॉक्सर रह चुकी हैं। शिखर धवन के घरवाले इस रिश्ते के सख्त खिलाफ थे। एक तलाकशुदा 10 साल बड़ी औरत, जिसकी दो बेटियां हो भारतीय परिवार में उसे अपनाना थोड़ा असहज था लेकिन इसके बावजूद दोनों ने शादी कर ली। साल 2012 में सिख परंपरा से दोनों की शादी हुई। बरात में विराट कोहली सहित कई क्रिकेटर्स जमकर नाचे थे।


 

Related News