23 DECMONDAY2024 7:19:45 AM
Nari

सुशांत को शेखर सुमन ने दिया सम्मान, इस बार नहीं मनाएंगे अपना जन्मदिन

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 06 Dec, 2020 10:49 AM
सुशांत को शेखर सुमन ने दिया सम्मान, इस बार नहीं मनाएंगे अपना जन्मदिन

सुशांत सिंह राजपूत भले ही इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनके फैंस और चाहने वाले आज भी उन्हें याद करते हैं। इस केस की जांच जारी है लेकिन अभी तक इस मामले की गुत्थी सुलझ नहीं पाई है। जिससे फैंस बेहद निराश हैं, वे लगातार सुशांत को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं। ऐसे में अभिनेता शेखर सुमन ने सुशांत के सम्मान में एक फैसला लिया है। शेखर सुमन का कहना है कि इस साल वह अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे।

PunjabKesari

शेखर सुमन का जन्मदिन 7 दिसंबर को होता है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'मैं 7 तारीख को अपना जन्मदिन नहीं मना रहा हूं। मैं सुशांत के लिए कम से कम इतना तो कर ही सकता हूं। किसी भी उत्साह के लिए अभी कोई मूड नहीं है। इसके अलावा मैं प्रार्थना करूंगा कि उसके दोषियों को जल्द पकड़ा जाए और इस मामले को खत्म कर दिया जाए।' 

 

इससे पहले शेखर सुमन ने एक ट्वीट कर कहा था कि शायद इस केस में कोई चमत्कार हो जाए। उन्होंने लिखा था, 'मुझे मिलने वाले बहुत से लोग मुझसे पूछते हैं कि सुशांत के मामले में क्या हो रहा है और मैं कहता हूं काश मेरे पास इसका जवाब होता। उम्मीद करने और प्रार्थना करने के अलावा कि एक दिन चमत्कार होगा और कुछ नहीं है जो आप कर सकते हैं।' 

 

आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से शेखर सुमन लगातार एक्टर के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। इससे पहले भी सीबीआई से कोई अपडेट न मिलने के कारण शेखर सुमन ने उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई थी और कहा था कि सीबीआई लंबे समय से जांच कर रही है, लेकिन उसके पास कोई निष्कर्ष नहीं है। क्या अधिकारी इस बारे में हमें कोई अपडेट देंगे। कुछ देर के सन्नाटे का मतलब यह नहीं है कि हमने हथियार डाल दिए हैं या हम भूल गए हैं।

Related News