आज 14 तारीख है और आज एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को इस दुनिया से अलविदा कहे 4 महीने हो गए हैं। वह फैंस के दिलों में आज भी जिंदा हैं। आज भी उनके चाहने वाले और उनके परिवार वाले लगातार न्याय की मांग कर रहे हैं। वहीं बात अगर शेखर सुमन की करें तो वह सुशांत की मौत के बाद से ही उनके लिए इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं। हाल ही में शेखर सुमन ने एक बार फिर बेबाक रवैया अपना कर एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा है कि सुशांत को बिहार चुनाव में मुद्दा बनाने की कोशिश की जा रही है।
शेखर सुमन ने किया ट्वीट
शेखर सुमन ने ट्वीट करते हुए लिखा,' कितने शर्म की बात है कि सुशांत का मामला बिहार चुनावों में नंबर एक चुनावी मुद्दे के रूप में इस्तेमाल होने जा रहा है। बहुत पहले से ही यह भविष्यवाणी की जा रही थी कि उनकी मृत्यु को चुनाव तक जीवित रखा जा सकता है और देखना कि चुनाव के बाद यह कैसे पूरी तरह से गायब हो जाएगा।'
सब फुस्स पटाखा हो गया : शेखर सुमन
शेखर सुमन ने एक और ट्वीट में लिखा, 'अभी सुशांत की चर्चा अचानकर हर न्यूज चैनल से गायब क्यों हो गई? हम एक जवाब मांगते हैं। कहां गए इतने सारे लोग जिन्हें शक के दायरे में जबरदस्ती लाया गया था? ड्रग मामले की जांच भी फुस्स पटाखा हो गया। सब छलावा है। मक्कारी की इंतहा है।'
आपको बता दें शेखर सुमन लगातार एक्टर को न्याय दिलाने के लिए मांग कर रहे हैं और हाल ही में उन्होंने रिया के जेल से रिहा होने पर भी नाराजगी जताते हुए ट्वीट कर कहा था, 'रिया को बेल मिल गई है और वो जेल से बाहर हैं। सीबीआई और AIIMS रिपोर्ट में भी कोई अंतर नहीं दिख रहा। मिरांडा और दीपेश को भी बेल मिल गई। अब दूसरी फॉरेंसिक टीम का भी गठन नहीं हो रहा। सब खत्म, घर चलें?'