23 DECMONDAY2024 6:40:34 AM
Nari

सुशांत के परिवार ने शेखर सुमन पर लगाए थे आरोप, एक्टर ने कहा- इंसाफ दिलाऊंगा

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 03 Jul, 2020 05:32 PM
सुशांत के परिवार ने शेखर सुमन पर लगाए थे आरोप, एक्टर ने कहा- इंसाफ दिलाऊंगा

बीते दिन शेखर सुमन ने एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के परिवार से मुलाकात की थी। इसके बाद उन्होंने सुशांत की मौत को लेकर प्रेस काॅन्फ्रेंस की थी। जिसके बाद खबर आई थी कि शेखर के उठाए इस कदम से सुशांत के परिवार वाले खुश नहीं है। उन्होंने शेखर सुमन पर सुशांत की मौत पर राजनीति करने का आरोप लगाया।

Shekhar Suman creates 'Justice for Sushant' forum demanding CBI ...

इस बीच अब शेखर सुमन ने इन आरोपों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि वह सुशांत को न्याय दिलाकर ही रहेंगे। एक इंटरव्यू में शेखर सुमन ने कहा, 'मैं सुशांत से आखिरी बार 10 साल पहले 'झलक दिखला जा' के शो पर मिला था। वह हमेशा पाॅजिटिव बातें करता था। उसके बाद एक-दो बार सुशांत से मुलाकात हुई लेकिन बहुत थोड़े समय के लिए। सुशांत के परिवार वालों से मुलाकात की थी लेकिन कुछ खास बातचीत नहीं हो पाई।'

Shekhar Suman says this about Corona | News Track Live, NewsTrack ...

शेखर सुमन आगे कहते हैं, 'मैं जानता हूं कि वहां जाकर प्रेस कांफ्रेंस करने पर कहा गया कि मैं राजनीति कर रहा हूं। ऐसे बोलने वालों को बता दूं कि अगर मुझे राजनीति में उतरना ही होता तो सबके सामने जाकर पार्टी में शामिल होता। उन्होंने कहा, मैं सुशांत को इंसाफ जरूर दिलाऊंगा ताकि आगे इंडस्ट्री में कोई भी एक्टर इस तरह का कदम ना उठाए।'

Shekhar Suman Facebook Account Got Hack Post Objectionable Content ...

उनका कहना है कि उन्हें इस बात का विश्वास नहीं होता कि सुशांत का परिवार सीबीआई जांच की मांग को लेकर परेशान है। ये बिल्कुल भी सच नहीं है। बता दें सुशांत के परिवारवालों ने कहा था कि शेखर सुमन ने सुशांत को लेकर प्रेस काॅन्फ्रेंस करने से पहले उनसे इजाजत नहीं ली थी। ना ही उन्हें प्रेस काॅन्फ्रेंस में आने के लिए कहा था।

Related News