22 DECSUNDAY2024 5:29:12 PM
Life Style

जयपुर पहुंची विक्की कौशल के भाई की गर्लफ्रेंड शारवरी वाघ,  सनी के साथ शादी में होगी शामिल

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 07 Dec, 2021 12:43 PM
जयपुर पहुंची विक्की कौशल के भाई की गर्लफ्रेंड शारवरी वाघ,  सनी के साथ शादी में होगी शामिल

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की रौनक मुंबई से लेकर जयपुर तक दिखाई दे रही है। कल से मुंबई एयरपोर्ट पर सेलिब्रिटीज का जमावड़ा लगा हुआ है। नेहा धूपिया और गुरदास मान के बाद अब बंटी और बबली 2 से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली शारवरी वाघ भी जयपुर पहुंच गई है।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि शारवरी  विक्की कौशल के भाई सनी कौशल की गर्लफ्रेंड है।  पहल ही खबरें थी कि भाई की शादी में सनी अपनी लव लेडी के साथ शिरकत करेंगे। हालांकि सनी और शारवरी ने अपने  रिश्ते को लेकर खुलासा नहीं किया है लेकिन उन्हे कई बार एक साथ कैमरे में कैद किया जा चुका है।

PunjabKesari
 सनी और शारवरी वाघ के रिश्ते का खुलासा उस वक्त हुआ था जब एक्ट्रेस 'सिद्दत' मूवी की स्क्रीनिंग पर नजर आईं थी। इससे पहले इन दोनों ने  एमेजन प्राइम की वेब सीरीज 'द फॉर्गटेन आर्मी- आजादी के लिए' में एक साथ काम किया था। 

PunjabKesari
इस वेब सीरीज के जरिए ही शारवरी ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत भी की थी. अब हाल ही में वे सिद्धांथ चतुर्वेदी के अपोजिट फिल्म बंटी और बबली 2 में नजर आई हैं। वहीं सनी की बात करें तो उनका अपनी होने वाली भाभी कैटरीना से रिश्ता काफी अच्छा है। 
 

Related News