22 DECSUNDAY2024 4:57:24 PM
Nari

'शिल्पा और जीजा राज के पैसों पर ऐश कर रही शमिता' ट्रोलर्स को एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 03 Aug, 2021 02:16 PM
'शिल्पा और जीजा राज के पैसों पर ऐश कर रही शमिता' ट्रोलर्स को एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब

एक्ट्रेस शमिता शेट्टी भले ही फिल्मी दुनिया से दूर है लेकिन इन दिनों जीजा राज कुंद्रा के कारण वह सुर्खियों में बनीं हुई हैं। ट्रोलर्स शमिता को ट्रोल करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते। यूजर्स ने तो एक्ट्रेस को ट्रोल करते हुए यहां तक कह दिया था कि शमिता को कभी कुछ करने की जरूरत नहीं पड़ी क्योंकि राज कुंद्रा उनका सारा खर्च उठा रहे थे। वहीं अब शमिता के सब्र का बांध टूट गया है। उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। 

PunjabKesari

हाल ही में एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में शमिता ने कहा, 'मैं यह बात साफ कर देना चाहती हूं कि मैं अपना खर्च और ख्याल खुद रखती हूं। जब कोई शिल्पा से मेरी तुलना करता है तो मुझे बुरा लगता है। मैं हमेशा से अपनी बड़ी बहन की तरह बनना चाहती थी। यह सोचकर हैरानी जरूर होती है कि लोग यह कैसे कह देते हैं कि दो लोग जिंदगी में एक जैसी सफलता पाएं।' 

PunjabKesari

इससे पहले भी शमिता ने एक पोस्ट शेयर किया था। जिसमें एक्ट्रेस ने लिखा था, 'कभी-कभी आपके भीतर की ताकत की ज्यादा नहीं होती है कि जिसे सभी देख सकें। यह सिर्फ एक छोटी सी चिंगारी है जो इतनी फुसफुसाते हुए कहती है कि बस चलते जाओ। आप जो कुछ भी कहते हैं या करते हैं लेंस से फिल्टर किया जाता है। उस पल में वे जो भी व्यक्तिगत मुद्दों से गुजर रहे होते हैं। बस अपने काम को जितना हो सके उतनी ईमानदारी और प्यार से करते रहो।'

 

 

वहीं हाल ही में राज कुंद्रा मामले के बीच शिल्पा शेट्टी की बहन सैलून में जाते हुए स्पॉट की गईं। जिसे लेकर यूजर ने उन्हें जमकर ट्रोल किया। एक यूजर ने शमिता पर तंज कसते हुए लिखा, 'जीजू के पैसे से ऐश करती हैं और आज जीजू जेल में हैं और साली पार्लर में।' वहीं एक ने लिखा, 'इनको कोई फर्क नहीं पड़ता जीजू जेल में हैं। वह इनको लॉन्च करने वाले थे।' 

Related News