24 DECTUESDAY2024 10:42:29 AM
Nari

'शाका लाका बूम बूम' के 'संजू' बने दूल्हे राजा, गर्लफ्रेंड से की शादी सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरे

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 23 Nov, 2024 02:14 PM
'शाका लाका बूम बूम' के 'संजू' बने दूल्हे राजा, गर्लफ्रेंड से की शादी सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरे

नारी डेस्क: टीवी शो ‘शाका लाका बूम बूम’ में ‘संजू’ का किरदार निभाकर बच्चों के बीच फेमस हुए चाइल्ड एक्टर किंशुक वैघ अब बड़े हो गए हैं और उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड दीक्षा नागपाल के साथ शादी के बंधन में बंधने का फैसला लिया है। किंशुक की शादी की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, जिनमें वो मराठी स्टाइल में दूल्हे के रूप में दिखाई दे रहे हैं।

शादी की पहली झलक पर फैंस ने जताई खुशी

‘शाका लाका बूम बूम’ के फेवरेट ‘संजू’ की शादी का पहला फोटो देखकर उनके फैंस खुशी से झूम उठे हैं। किंशुक ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसमें वे धोती, कुर्ता और पगड़ी पहने बेहद हैंडसम नजर आ रहे हैं। यह मराठी रीति-रिवाज से हुई शादी थी, जो काफी सुंदर और पारंपरिक तरीके से संपन्न हुई।

दीक्षा की खूबसूरत शादी लुक

किंशुक की दुल्हन दीक्षा नागपाल ने शादी के दिन नारंगी रंग की नौवारी साड़ी पहनी थी और अपने बालों में गजरा लगाया था। सिंपल और सादगी से भरपूर दीक्षा का लुक बहुत ही सुंदर लग रहा था। उनकी सादगी और शादी का पारंपरिक अंदाज इस खास दिन को और भी यादगार बना रहा था।

टीवी जगत के सेलेब्स ने की शादी में शिरकत

किंशुक और दीक्षा की शादी में टीवी इंडस्ट्री से कई बड़े सेलेब्स भी शामिल हुए। टीवी के फेमस एक्टर सुमेध मुदगलकर, हिमांशु सोनी, हिबा नवाब और शहीर शेख जैसे सितारे शादी में शामिल हुए और कपल को शुभकामनाएं दीं। सुमेध ने इंस्टाग्राम पर इस जोड़े की शादी की तस्वीरें शेयर की, जिसमें किंशुक हल्दी की रस्म में पीले रंग के कुर्ते और पायजामे में पूल में खड़े नजर आ रहे हैं।

किंशुक की टीवी करियर की यात्रा

किंशुक वैघ ने बचपन में ‘शाका लाका बूम बूम’ में अभिनय करके खूब लोकप्रियता हासिल की थी। इसके अलावा, वे टीवी शो ‘वो तो है अलबेला’, ‘एक रिश्ता साझेदारी का’ और ‘जात न पूछो प्रेम की’ में भी अहम भूमिकाएं निभा चुके हैं। किंशुक ने मराठी शोज में भी काम किया है, लेकिन उन्हें जितनी पॉपुलैरिटी ‘शाका लाका बूम बूम’ से मिली, उतनी किसी और शो से नहीं मिली।

किंशुक की शादी ने उनके फैंस के दिलों में एक बार फिर जगह बना ली है, और अब वे अपनी नई जिंदगी के इस खास सफर में कदम रख चुके हैं।


 


 

Related News