22 DECSUNDAY2024 10:40:57 PM
Nari

क्या सच में हुई है तुम्हारी रणबीर से शादी?...बगैर सिंदूर-मंगलसूत्र के आलिया को देख भड़के लोग

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 26 Apr, 2022 11:51 AM
क्या सच में हुई है तुम्हारी रणबीर से शादी?...बगैर सिंदूर-मंगलसूत्र के आलिया को देख भड़के लोग

बॉलीवुड फिल्म स्टार आलिया भट्ट शादी के बाद से ही चर्चाओं में बनी हुई है। अपने ब्राइडल लुक को लेकर खूब वाहवाही लूटने वाली आलिया अब खूब ट्रोलिंग का शिकार हो रही है। लाेगों को उनका सिंपल लुक अब पसंद नहीं आ रहा है।  सिंदूर और मंगलसूत्र ना पहनने के लिए भी उन्हे खूब सुनाया जा रहा है।

PunjabKesari

दरअसल आलिया अपनी शूटिंग पूरी करने के बाद दोबारा मुंबई पहुंच गई है। एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई ऐक्ट्रेस ब्लैक टॉप और जींस में दिखाई दी। वैसे तो उनका यह लुक काफी सिंपल और अच्छा था लेकिन इसके बावजूद भी वह लोगों के निशान पर आ गई।

PunjabKesari

नई नवेली दुल्हन आलिया की मांग में ना सिंदूर था और ना ही गले में मंगलसूत्र था। ऐसे में लोगों ने उनसे पूछ डाला कि- क्या उनकी शादी हुई भी थी या किसी फिल्म की शूटिंग चल रही थी।

PunjabKesari
वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं कि आलिया अपनी गाड़ी के बाहर निकलकर पोज देती है। वह पैपराजी से यह भी कहती है कि 'सिर्फ आपके लिए कर रही हूं', जिससे सभी खुश हो जाते हैं और उन्हें थैंक यू भी करते हैं।

PunjabKesari

कार में बैठने के बाद आलिया ने पैपराजी को वेव किया, इस दौरान उनके हाथों में शादी की मेहंदी लगी साफ दिखाई दे रही थी।

PunjabKesari

Related News