20 APRSATURDAY2024 8:34:22 AM
Nari

'नागिन के बाद किसी ने काम नहीं दिया', एक शो ने बिगाड़ दी सायंतनी की इमेज, पेट भरने के लिए बेच दिया घर

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 31 Jan, 2023 06:42 PM
'नागिन के बाद किसी ने काम नहीं दिया', एक शो ने बिगाड़ दी सायंतनी की इमेज, पेट भरने के लिए बेच दिया घर

टीवी एक्ट्रेस सायंतनी घोष ने कई सीरियल किए लेकिन उन्हें पॉपुलेरिटी टीवी शो ‘नागिन’ से मिली। जिसके बाद वह इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में शामिल हो गई लेकिन उनका स्टारडम ज्यादा वक्त के लिए नहीं रहा। नौबत तो यहां तक आ गई कि सायंतनी को काम मिलना बंद हो गया। अपना गुजारा करने के लिए उन्हें घर बेचना पड़ा। खुद सायंतनी ने एक इंटरव्यू में अपना दर्द बयां किया है। साल 2009 में ‘नागिन’ खत्म हुआ था जिसके बाद सायंतनी बेरोजगार हो गई थी उन्हें काम मिलना भी बंद हो गया था।

एक इंटरव्यू में अपनी स्ट्रगल स्टोरी सुनाते हुए सायंतनी ने बताया कि उन्होंने अपने सक्सेसफुल करियर के दौरान 23 साल की उम्र में घर खरीदा था। ‘नागिन’ के खत्म होने के बाद वह अच्छे काम की तलाश कर रही थीं, लेकिन शो में निभाए उनके ‘नागिन’ वाले किरदार के बाद उन्हें काम नहीं मिल रहा था। सायंतनी कहती है- 'एक साल तक मेरे पास काम नहीं था। ऑफर तो मिल रहे थे लेकिन जब आप एक मुकाम हासिल कर लेते हैं तो आप कॉम्प्रोमाइज नहीं करते हो। मैंने सोचा था कि भले ही मैं दो पैसे कम लूं, लेकिन क्वालिटी से कोई समझौता नहीं करूंगी।' 

PunjabKesari

सायंतनी ने कहा, 'मेकर्स मुझे काम नहीं देते थे क्योंकि उन्हें लगता था कि अभी तो मैं नागिन बनी हूं। लोगों में मेरी ऐसी ही इमेज बनीं हुई है। जो रोल्स मिल रहे थे वो मुझे पसंद नहीं आ रहे थे क्योंकि मैं जहां पहुंच गई थी, वहां से खुद को नीचे नहीं ला सकती थी। मैं एक से डेढ़ साल तक घर में रही। मैं उस समय यंग थी, मुझे पैसों की बचत करना भी नहीं आता था। पैसे आए और चले भी गए।' 

PunjabKesari

सायंतनी आगे कहती हैं, 'एक दिन ऐसा भी आया जब मेरे पास बिल्कुल भी पैसे नहीं बचे थे। पापा से पैसे नहीं मांग सकती थी क्योंकि बीच में मेरी खुद्दारी थी कि किसी से नहीं मांगना। इसलिए मैंने घर बेचने का फैसला लिया। वह मेरा पहला घर था। मैं उसे हमेशा अपने पास रखना चाहती थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका। घर बेचकर मैं रेंट पर रहने लगी और फिर मेरा स्ट्रगल शुरू हुआ।' 

PunjabKesari

वह कहती हैं कि आज के समय में कॉम्पिटिशन काफी हो गए हैं। उन्होंने जब करियर शुरू किया था तब बेकार से बेकार शो एक-डेढ़ साल तक चलते थे लेकिन आज एक शो कब शुरू होता है और कब खत्म उसका पता भी नहीं चलता। आज के वक्त में एक्टर्स को महीने की सैलरी नहीं मिलती। 90 दिन बाद सैलरी मिलती है जिस वजह से स्ट्रगल तो हर एक्टर की लाइफ का हिस्सा बन गया है। बता दें सायंतनी ‘महाभारत’, ‘नामकरण’, ‘नागिन 4’ जैसे कई सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं। वह ‘बिग बॉस 6’ का भी हिस्सा बनीं थी।

Related News