06 DECSATURDAY2025 2:22:45 AM
Nari

फैटी लिवर की दुश्मन हैं ये 5 हरी सब्जियां, खाते ही घटने लगेगा फैट और सूजन

  • Edited By Monika,
  • Updated: 13 Oct, 2025 04:38 PM
फैटी लिवर की दुश्मन हैं ये 5 हरी सब्जियां, खाते ही घटने लगेगा फैट और सूजन

नारी डेस्क : फैटी लिवर (Fatty Liver) आजकल बहुत आम समस्या बन गई है। हमारी गलत डाइट जैसे ब्रेड, मीठा, जंक फूड और अधिक कार्बोहाइड्रेट लिवर में फैट जमा करने लगती है। जब लिवर इसे सही ढंग से पचा नहीं पाता, तो लिवर की कोशिकाओं को नुकसान होने लगता है और उसके ऊपर चर्बी की परत जमने लगती है। डाइट और सही खानपान पर ध्यान देना भी बहुत जरूरी है।

फैटी लिवर को गंभीर रूप लेने से रोकने के लिए सिर्फ दवाइयां ही पर्याप्त नहीं हैं। सही जीवनशैली अपनाने से फैटी लिवर को रिवर्स किया जा सकता है। यदि इसे अनदेखा किया जाए, तो लिवर धीरे-धीरे सड़ने लगता है और भविष्य में सिरोसिस या लिवर कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। फैटी लिवर कम करने वाली 5 सब्जियां।

ब्रोकली (Broccoli)

ब्रोकली (Broccoli) में फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में होते हैं। यह लिवर में जमा फैट को तोड़ने में मदद करता है और लिवर की कोशिकाओं में चर्बी कम जमने देता है। ब्रोकली में डिटॉक्सिफाइंग गुण भी होते हैं, जो लिवर के टिश्यू के लिए बहुत फायदेमंद हैं।

PunjabKesari

पालक (Spinach)

पालक लिवर के लिए बेहद हेल्दी है। इसमें विटामिन, मिनरल और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं। पालक का फाइबर, कैरोटेनोइड्स और क्लोरोफिल लिवर की कोशिकाओं को सुधारने और शरीर को डिटॉक्स करने में मदद करते हैं।

यें भी पढ़ें : साबुन की टिकिया या Body Wash, कौन हैं सेहत के लिए सबसे ज्यादा खतरनाक?

करेला (Bitter gourd)

करेला ब्लड शुगर (Blood sugar) को कंट्रोल करने में मदद करता है और लिवर के लिए भी फायदेमंद है। यह सब्जी फैट जमने से रोकती है, जिससे लिवर का फंक्शन बेहतर होता है। फैटी लिवर मैनेज करने के लिए करेला को अपनी डाइट में शामिल करना बहुत जरूरी है।

PunjabKesari

केल (Kale) 

केल हरी पत्तेदार सब्जियों में शामिल है। इसमें विटामिन A, C, K और फाइबर प्रचुर मात्रा में होते हैं। केल का एंटीऑक्सीडेंट लिवर की सूजन कम करने में मदद करता है। इसे खाने से पाचन ठीक रहता है और वजन कंट्रोल में रहता है।

यें भी पढ़ें : जिसे खून बढ़ाने की दवा समझ बैठे थे, वही बन रहा है बीमारी की जड़!

वॉटर स्पीनैच (Kang Kong)

वॉटर स्पीनैच या Kang Kong में फाइबर, विटामिन और मिनरल्स भरपूर मात्रा में होते हैं। यह लिवर और शरीर में जमा फैट को मेटाबॉलाइज करने में मदद करता है और फैटी लिवर कम करने में सहायक है।

PunjabKesari

फैटी लिवर को कंट्रोल करने के लिए इन सब्जियों को अपनी डाइट में नियमित रूप से शामिल करें। साथ ही, जंक फूड, अत्यधिक मीठा और तैलीय भोजन से दूरी बनाएं। सही खानपान, नियमित व्यायाम और डॉक्टर की सलाह से ही लिवर स्वस्थ रखा जा सकता है।
 

Related News