26 MARWEDNESDAY2025 11:34:23 AM
Nari

भोलेनाथ करेंगे हर मनोकामना पूरी जब Sawan के सोमवार में करेंगे ये खास उपाय

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 20 Aug, 2023 07:02 PM
भोलेनाथ करेंगे हर मनोकामना पूरी जब Sawan के सोमवार में करेंगे ये खास उपाय

सावन का महीना बड़ा ही पावन माना जाता है, जो भगवान शिव का सबसे प्रिय महीना होता है। सावन के इस पूरे महीना में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा और उपासना की जाती है। कहते हैं कि जो व्यक्ति सावन के सभी सोमवार का व्रत रखते हैं उसकी सभी इच्छाएं पूर्ण होती हैं। साथ ही सावन सोमवार पर कुछ विशेष उपाय किए जाए तो जातक के जीवन की सभी परेशानियां दूर हो सकती हैं। आइए जानते हैं सावन सोमवार की रात को कौन से खास उपाय करने चाहिए....

धन का उपाय

सावन सोमवार की रात शिवलिंग के आगे सरसों के तेल का एक दीप प्रज्वलित करें, साथ ही गंगा जल से शिवलिंग का जलाभिषेक करें। इससे आर्थिक तंगी समाप्त हो जाएगी और घर में धन आने के योग बनेंगे।

PunjabKesari

 

सेहत का उपाय

संध्याकाल में भगवान शिव और माता पार्वती की आरती करें। साथ ही 'ऊँ गौरी शंकराय नम:' और 'ऊँ पार्वतीपतये नम:' इन मंत्रों का जप करें।

PunjabKesari

शीघ्र विवाह का उपाय

सावन सोमवार की रात को शिवलिंग पर केसर मिश्रित जल से जलाभिषेक करें। इससे जल्द विवाह का योग बन जाएगा।


 

Related News