22 DECSUNDAY2024 4:44:12 PM
Nari

Sara Ali Khan ने खरीदा मुंबई में करोड़ों का ऑफिस , यूजर ने कहा- 'फ्लॉप फिल्म्स देकर...!'

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 24 Jul, 2023 04:10 PM
Sara Ali Khan ने खरीदा मुंबई में करोड़ों का ऑफिस , यूजर ने कहा- 'फ्लॉप फिल्म्स देकर...!'

जरा हटके जरा बचके की बंपर सक्सेस के बाद से सारा अली खान के पांव जमीन पर नहीं है। मोटी कमाई कर रही एक्ट्रेस ने कथित तौर पर मुंबई में एक नया ऑफिस खरीदा है। इसकी फिलहाल कोई कंफर्मेशन नहीं है । फिजूलखर्ची से दूर रहने वाली एक्ट्रेस को अकसर स्ट्रीट शॉपिंग करते देखा गया है। वो इंवेस्टमेंट करने पर भी विश्वास रखती हैं।

PunjabKesari

मुंबई की प्राइम लोकेशन में खरीदा है घर

खबरें ये हैं कि एक्ट्रेस ने मुंबई के लोटस सिग्नेचर में एक आलीशान ऑफिस खरीदा है। वहीं फेमस पैपराजी विरल भयानी के मुताबिक, ये बिल्डिंग रियल एस्टेट दिग्गज आनंद पंडित की है। रियल एस्टेट वेबसाइट 99 एकड़ के मुताबिक सिग्नेचर में एक अपार्टमेंट की कीमत 1.01 रुपये से 1.46 करोड़ के बीच हो सकती है। फिलहाल ये बिल्डिंग निर्माणाधीन है, इसका कब्जा दिसंबर 2025 में सौंपा जाएगा।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

यूजर ने दिए मजेदार रिएक्शन

यूजर ने इस खबर पर रिएक्शन देते हुए कहा, 'आपको ऐसी ही सेक्सेस मिलती रहे'। वहीं दूसरे यूजर ने कहा- 'स्ट्रीट शॉपिंग कर इतना बचा लिया'।

PunjabKesari

वहीं एक अन्य कहा- 'फ्लॉप फिल्मस देकर कमाया ऑफिस'।

PunjabKesari

बता दें सारा इस समय विक्की कौशल के साथ जरा हटके जरा बचके की सक्सेस का आनंद ले रहीं हैं। बहुत जल्द वो अनुराग बसु की एक्शन थ्रिलर मेट्रो... इन डिनो में नज़र आएंगी 

Related News