बीते दिन सारा अली खान अपना 26वां बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए करीना के घर पहुंची। जहां उन्होंने मीडिया के साथ भी अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इस दौरान सारा ने अपने हाथों से केक तो काट दिया लेकिन उन्होंने केक खाया नहीं।

जब वहां खड़े एक शख्स ने उन्हें केक अपने हाथों से खिलाना की कोशिश तो उन्होंने केक खाने से साफ इंकार कर दिया। बस फिर क्या लोगों ने जमकर सारा को ट्रोल किया।

एक यूजर बोला- कोरोना के टाइम पार्टी करने में तो कोई प्रॉबल्म नहीं होती आपको... तो अब क्या है।

दूसरा बोला- खुद तो खा नहीं रही लेकिन दूसरों को खिला रही है, बस इसकी जान की कीमत है।

वहीं दूसरे ने कहा- इस शख्स को क्या लगा कि इसके हाथ का खाएगी....वहीं एक बोला- कितनी ओवरएक्टिंग करती है।

बात सारा के लुक की करें तो वो व्हाइट शर्ट के साथ डेनिम में दिखी।
