कोरोना वायरस की चैन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन तो घोषित कर दिया गया। मगर लाचार गरीब लोग जिनके पास छत ही नहीं है सर ढंकने के लिए उनके बारें में पुलिस की टीम सोच रही है। मुश्किलें यहीं खत्म नहीं होती बल्कि जिसके पास राशन है उसके पास चूल्हा नहीं है कि वो राशन पक सकें। ऐसे में दिल्ली पुलिस ने यह बीड़ा उठाया है कि कोई भी भूखा न रहे। इस बात को सराहते हुए हरियाणवी शान सपना चौधरी भी मदद का हाथ बढ़ाते हुए आगे आई।
नजफगढ़ थाने की खूब बढ़ाई करते हुए सपना ने सबको सराहा। उन्होने उनकी मदद करने के लिए जमीन पर बैठ कर पूरियां भी बेलीं। उन्होंने पूरी पुलिस टीम को सैल्यूट किया। उन्हें यह जानकार बेहद ख़ुशी मिली कि देश के लोग इस कोरोना जंग में अपना-अपना योगदान दे रहे है।
अगर आपको भी अपनी तरफ से कोई मदद करनी है तो उन लोगों तक सिर्फ राशन ही है बल्कि खाना पहुंचाए। लाचार गरीब लोगों को इस वक्त कोरोना से ज्यादा भूखे मरने का डर सता रहा है।