गुजरे जमाने के फेमस गीतकार संतोष आनंद हाल ही में इंडियन आइडल 12 के सेट पर पहुंचे थे। जिसके बाद से वह चर्चा में बने हुए हैं। 'एक प्यार का नगमा' गीत लिखने वाले संतोष कई सालों से लाइमलाइट से दूर गुमनामी के अंधेरे में जी रहे थे। शो में पहुंचकर संतोष आनंद ने अपनी संघर्ष भरी कहानी सुनाई जिसे सुन हर किसी की आंखों में आंसू आ गए थे। इतना ही नहीं सिंगर नेहा कक्कड़ ने तो उन्हें 5 लाख रुपए की मदद भी दी। इस बीच संतोष आनंद की आर्थिक हालत को लेकर लोग कई तरह की बातें कर रहे हैं।
फेक खबरों से दुखी गीतकार
यहां तक कि लोगों ने तो यह कहकर संतोष आनंद का मजाक तक बनाना शुरू कर दिया कि वह अपना गुजारा भीख मांगकर कर रहे हैं। वहीं इन खबरों पर कई हस्तियां अपनी राय रखते हुए उनका सम्मान करने की अपील कर रही है। आग की तरह फैल रही भीख मांगने की झूठी खबरों से संतोष आनंद बेहद दुखी हैं। उन्होंने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
मैं आत्मनिर्भर हूं- संतोष आनंद
हाल ही में जीएल बजाज काॅलेज में कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में संतोष आनंद ने भी शिरकत की थी। इस दौरान एक वेबसाइट से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'इंसान को सिर्फ 2 वक्त की रोटी चाहिए होती है खाने के लिए। मैं आत्मनिर्भर और स्वाभिमानी हूं और मैंने किसी से भी मदद नहीं मांगी। दुनिया में प्यार और सम्मान सबसे जरूरी होता है, पैसा ही सब कुछ नहीं होता। मैंने अपनी जिंदगी में नाम और शोहरत के साथ-साथ लोगों का प्यार भी कमाया है।'
उन्होंने नेहा कक्कड़ की बात करते हुए कहा, 'वह दिल की बहुत अच्छी हैं। मैंने उनसे पैसे नहीं लेने थे लेकिन उन्होंने खुद को मेरी पोती बताया तो मैंने वो स्वीकार किया।'
गौरतलब है कि नेहा कक्कड़ ने संतोष आनंद की संघर्ष भरी कहानी सुनकर उन्हें 5 लाख रुपए की सहायता देने का ऐलान किया था। इसके साथ ही नेहा ने कहा था, 'मैं अपनी तरफ से 5 लाख की सहायता राशि देना चाहती हूं। साथ ही मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से निवेदन करती हूं की वह संतोष जी को काम दें क्योंकि वह हमारी इंडस्ट्री का एक अहम हिस्सा है।'