05 DECFRIDAY2025 7:53:11 PM
Nari

बेहद दर्द में हैं सलमान खान, इस गंभीर बीमारी के कारण चलना- फिरना भी हो गया है मुश्किल

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 23 Jun, 2025 09:46 AM
बेहद दर्द में हैं सलमान खान, इस गंभीर बीमारी के कारण चलना- फिरना भी हो गया है मुश्किल

नारी डेस्क: इंडस्ट्री के भाईजान के नाम से मशहूर सलमान खान हमेशा से अपनी ताकत और स्वैग के लिए जाने जाते हैं। उनका नाम सुनते ही सबसे पहले दिमाग में उनके मस्कुलर फिजीक और भारत के सबसे आकर्षक योग्य बैचलर की छवि आती है। हालांकि, बहुत से लोग यह नहीं जानते हैं कि  सभी के चहेते भाई जान कई दर्दनाक स्वास्थ्य स्थितियों से जूझ रहे है। फिर भी एक सच्चे शोमैन की तरह वह कभी भी अपने दर्द को अपने चेहरे पर नहीं आने देते। 

PunjabKesari
 'बजरंगी भाईजान' अभिनेता ने पहले ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया, ब्रेन एन्यूरिज्म और धमनीविस्फार विकृतियों सहित कई गंभीर स्थितियों से निपटने के बारे में खुलकर बात की थी। "द ग्रेट इंडियन कपिल शो" के सीजन तीन मे सलमान सीजन पहले अतिथि के रूप में दिखाई दिए जहां उन्होंने कई खुलासे किए। उन्होंने सिकंदर की शूटिंग के दौरान लगी पसलियों की चोट का भी जिक्र किया और कहा, वह ट्राइजेमिनल न्यूरालजिया के साथ काम कर रहे हैं।

PunjabKesari
सलमान ने बताया कि उनके  ब्रेन में एन्यूरिज्म की समस्या है, उसके बवजूद काम कर रहे हैं, एवी मालफॉर्मेशन है, उसके बवजूद चल रहे हैं। उन्होंने कहा- मैं एक्शन करता हूं, मैं चल नहीं पाता, फिर भी मैं डांस कर रहा हूं,  ये सब मेरी जिंदगी में चल रहा है। और जहां उनका मूड खराब हो गया, वो आधा हमारा लेके चले जाएंगे. ये छोटी उम्र में होता तो ठीक था, फिर कमा लेते. अब वापस से नहीं हो पाएगा.”।  इसके बाद जब कपिल ने शादी करने की उनकी योजना के बारे में पूछा तो एक्टर ने कहा- अगर उनकी पत्नी उनसे तलाक लेने का फैसला करती है तो वह अपनी मेहनत की कमाई नहीं खोना चाहते।

PunjabKesari

 शो के दौरान, सलमान ने हाल ही में हुई एक घटना के बारे में भी बताया जिसमें एक महिला सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट स्थित घर में घुसने में कामयाब हो गई थी। यह विषय तब उठा जब कपिल ने उनसे मजाक में प्रशंसकों द्वारा सूटकेस लेकर उनके घर आने के बारे में पूछा। तब सलमान ने कहा- "हां, हाल ही में ऐसा कुछ हुआ था। बाहर सुरक्षा गार्ड थे। एक महिला ने उनसे कहा कि वह चौथी मंजिल पर जाना चाहती है, और वह अंदर चली गई। उसने दरवाजे की घंटी बजाई, और हमारे नौकर ने दरवाजा खोला। नौकर चौंक गया क्योंकि महिला ने कहा, 'सलमान ने मुझे बुलाया है।' जाहिर है, नौकर ने उसे देखा और उसे यकीन था कि मैंने उसे बिल्कुल नहीं बुलाया। वह एक प्रशंसक थी, इसलिए उसे बाहर निकाल दिया गया,"। 
 

Related News