23 DECMONDAY2024 8:07:36 AM
Nari

‘राधे’ की बुराई कर फंसे KRK, सलमान ने दर्ज कराया मानहानि का मुकदमा

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 26 May, 2021 12:22 PM
‘राधे’ की बुराई कर फंसे KRK, सलमान ने दर्ज कराया मानहानि का मुकदमा

हाल ही में ईद पर बाॅलीवुड के दबंग खान यानि सलमान खान की फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ रिलीज हुई थी। जिसे दर्शकों और क्रिटिक्स ने मिला जुला रिव्यू दिया। सलमान की बाकी फिल्मों में से इस फिल्म की ओपनिंग सबसे बड़ी रही। हालांकि फिल्म के कुछ सीन्स की वजह से सलमान को ट्रोल भी काफी किया गया। वहीं इस फिल्म को लेकर कमाल आर खान (KRK) ने अपने स्टाइल में रिव्यू किया जो कि उन्हें भारी पड़ गया। 

PunjabKesari

केआरके पर मानहानि का मुकदमा दर्ज

कुछ लोगों को सलमान की फिल्म पसंद नहीं आई। जिनमें केआरके भी शामिल है। उन्होंने एक ट्वीट कर सलमान की फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ की काफी बुराई की थी। जिसके बाद सलमान ने केआरके पर मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाया। केआरके ने खुद ट्वीट कर इस खबर की जानकारी दी है। 

PunjabKesari

केआरके ने ट्वीट कर लिखा, 'सलमान खान ये मानहानि केस आपकी हताशा और निराशा का सबूत है। अपने फॉलोअर्स के लिए रिव्यू करता हूं और अपना काम कर रहा हूं। मुझे अपनी फिल्मों की समीक्षा करने से रोकने के बजाय आपको बेहतर फिल्में बनानी चाहिए। मैं सच्चाई के लिए लड़ता रहूंगा! इस केस के लिए धन्यवाद।'

 

 

एक अन्य ट्वीट में केआरके ने लिखा, 'मैंने कई बार कहा है कि अगर कोई निर्माता, अभिनेता मुझे उनकी फिल्म का रिव्यू करने से मना करेंगे तो मैं उनकी फिल्म का रिव्यू नहीं करूंगा। राधे के रिव्यू के लिए सलमान खान ने मुझ पर मानहानि का मुकदमा दायर किया यानी वह मेरे रिव्यू से बहुत अधिक प्रभावित हो रहे हैं। इसलिए मैं अब उनकी फिल्मों का रिव्यू नहीं करूंगा। मेरा आखिरी वीडियो आज रिलीज हो रहा है।' 

 

 

बता दें केआरके ने दुबई में फिल्म 'राधे' का रिव्यू किया था। फिल्म का फर्स्ट हाफ देखने के बाद उन्होंने रिव्यू देते हुए कहा था, 'कुछ भी समझ नहीं आ रहा है। कहानी क्या है, कैरेक्टर क्या है और क्या हो रहा है। मेरा दिमाग पूरी तरह से घूम गया है। गाने-एक्शन ठीक है पर ये क्यों हुआ इसका कुछ पता नहीं। मुझसे अब इंटरवेल के बाद थिएटर में नहीं जाया जा रहा।' 

Related News