12 DECTHURSDAY2024 10:32:54 PM
Nari

Kareena ने कहा- जो बरसो से मैंने सपना देखा वो पूरा हुआ...बेटों के लिए PM Modi से मांगी एक चीज

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 12 Dec, 2024 07:19 PM
Kareena ने कहा- जो बरसो से मैंने सपना देखा वो पूरा हुआ...बेटों के लिए PM Modi से मांगी एक चीज

नारी डेस्कः राज कपूर (Raj Kapoor) की फैमिली यानि कि कपूर खानदान उनके 100 बर्थ डे (Raj Kapoor 100th Birth Anniversary) पर राज कपूर फिल्म महोत्सव की मेजबानी कर रहा है। इस मौके पर उनकी 10 फिल्में दिखाई जा रही है और पूरा कपूर परिवार इसी फिल्म फेस्टिव के लिए पीएम मोदी को इनविटेशन देने पहुंचा था। कपूर परिवार के साथ उनके दामाद भी नजर आए। कपूर फ़ैमिली के साथ PM मोदी की बातचीत का वीडियो इस समय ख़ूब वायरल हो रहा है। 
PunjabKesari

PM मोदी ने किया सैफ के लाडलों को Miss

करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan) के हबी यानि की सैफ अली खान पटौदी ( Saif Ali Khan Pataudi) भी साथ में नजर आए। उन्होने भी PM मोदी से बातचीत की और कहा कि वह पहली बार प्रधानमंत्री से मिल रहे है और दो बार उनसे मिल चुके हैं, वह बहुत खुश हैं और इसके लिए उनका धन्यवाद करते हैं। वह उनकी मेहनत और पॉजिटिव एनर्जी से बहुत प्रभावित हैं। इस पर PM मोदी कहते हैं कि वह उनके पिता मंसूर अली खान पटौदी से मिल चुके हैं लेकिन वो तो चाहते थे कि वह तीसरी जनरेशन से भी मिले लेकिन वह तीसरी पीढ़ी को साथ लेकर नहीं आए।

PunjabKesari

 

बता दें कि वह तैमूर और जेह की बात कर रहे थे। मोदी जी ने तो तैमूर (Taimur Ali Khan) और जेह (Jeh Ali Khan) के नाम प्यारा सा मेसेज लिखा। दरअसल करीना ने ही पीएम मोदी से अपने बेटों तैमूर अली खान और जेह अली खान के लिए कुछ खास लिखने का अनुरोध किया था। पीएम मोदी ने जेह और तैमूर के अलावा राहा के लिए भी एक पेपर पर उनके लिए साइन किए, जो किसी भी भारतीय के लिए गौरव की बात है।

यह भी पढ़ेंः कपूर खानदान के फैमिली व्हाट्सएप्प हो रही थी ये चैट, रणबीर कपूर ने बताई रीमा जैन की बातें 
PunjabKesari

करीना का इस मीटिंग से जुड़ा एक मैसेज भी वायरल हो रहा है जिसमें वह कह रही हैं कि पीएम मोदी जी के बगल में बैठना और उनसे मिलना उनका ड्रीम था। करीना ने कहा, मेरे मन में था कि मैं उनके सामने कुछ शब्द बोलू ऐसा एक दिन लाइफ में होना है जो हुआ भी। इसके लिए मैं बहुत खुश हूं कि मेरे दादा जी के 100वें बर्थ डे मौके पर मुझे यह मौका मिला। करीना कपूर ने कुछ तस्वीरें भी शेयर की अपने कैप्शन में लिखा, "इस तरह की खास दोपहर के लिए श्री मोदी जी का शुक्रिया। इस मील के पत्थर का जश्न मनाने में आपकी गर्मजोशी, ध्यान और समर्थन हमारे लिए बहुत मायने रखती है, जैसा कि हम दादाजी की कलात्मकता, दृष्टि और भारतीय सिनेमा में योगदान के 100 शानदार वर्षों का जश्न मनाते हैं, हम उनकी विरासत का सम्मान करते हैं जो हमें और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा।"
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nari (@nari.kesari1)

करिश्मा कपूर कैमरे का सामना करते हुए कहती हैं, 'देखो मैं बहुत नर्वस हूं' और इस पर पीएम मोदी उन्हें चिढ़ाते हुए कहते हैं, 'क्या आप लोग कैमरे के सामने नर्वस नहीं होते।' यह सुनकर सभी मुस्कुराने लगे। पूरा परिवार ही पीएम मोदी जी के सामने नर्वस भी दिखा और खुश भी और कीमती समय देने के लिए पीएम का शुक्रिया भी अदा किया। 
PunjabKesari

Related News