22 DECSUNDAY2024 6:50:47 PM
Nari

डिजाइनर सब्यसाची पर भड़के लोग- 'अब नहीं पहनेंगे ये ज्वैलरी, आपने दुनिया को दिखाया जो इसे पहनेगी वो गंदी महिला होगी'

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 29 Oct, 2021 09:29 AM
डिजाइनर सब्यसाची पर भड़के लोग- 'अब नहीं पहनेंगे ये ज्वैलरी, आपने दुनिया को दिखाया जो इसे पहनेगी वो गंदी महिला होगी'

भारत के फेमस फैशन डिडाइनर सब्यसाची मुखर्जी काे आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है। अपने  देसी स्टाइल को दुनिया भर में फैलाने वाले सब्यसाची के शानदार  कलेक्शन का हर कोई दिवाना है। सबसे चर्चित डिजाइनर इन दिनों अपने एक ज्वैलरी कलेक्शन को लेकर विवादों में फंस गए हैं। मंगलसूत्र की इस एड में मॉडल को काफी बोल्ड अवतार में दिखाया गया है, जो लोगों को पसंद नहीं आया। 

PunjabKesari
सब्यसाची की इस विवादित एड में फीमेल मॉडल को जहां सिर्फ ब्रा में दिखाया गया है वहीं मेल मॉडल पूरी तरह टॉपलेस है   फैशन डिडाइनर ने लेटेस्ट मंगलसूत्र कलेक्शन की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा-  'एक रॉयल बंगाल मंगलसूत्र 1.2- बंगाल टाइगर आइकन VVS हीरे, काले गोमेद और काले तामचीनी के साथ 18 कैरेट सोने में हार, 'झुमके और सिग्नेट रिंग्स का कलेक्शन।

PunjabKesari
इस फोटो में देख सकते हैं कि मॉडल काले रंग की ब्रा, बिंदी और दो मंगलसूत्र पहने खड़ी है और शर्टलेस आदमी के कंधे पर अपना सिर टिका रखा है। लोगों को मंगलसूत्र के डिलाइन को इस तरह से प्रमोट करना पसंद नहीं आया।

PunjabKesari

 

एक यूजर ने सब्यसाची पर भड़ास निकालते हुए कहा- आप वाकई में किसका ऐड दिखा रहे हैं। अब ये ज्वैलरी कोई नहीं पहनेगा, क्योंकि आपने दुनिया को ये दिखाया है कि अगर मैंने ये ज्वैलरी पहनी, तो मैं कोई गंदी महिला होउंगी।
PunjabKesari

Related News