22 NOVFRIDAY2024 1:49:08 PM
Nari

ब्रिटेन में फैली अफवाह! 5G से होता है कोरोना, लोगों ने लगाई टॉवर को आग

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 09 Apr, 2020 03:27 PM
ब्रिटेन में फैली अफवाह! 5G से होता है कोरोना, लोगों ने लगाई टॉवर को आग

कोरोनावायरस को लेकर हर एक देश परेशान है, लोगों में इसका खौफ बढ़ता जा रहा है। सरकारें व अधिकारी जहां लोगों को घरों में रहने की अपील कर रहे है वहीं ब्रिटेन में एक नई मुसीबत आ गई है।

What Is 5G? | PCMag

दरअसल ब्रिटेन में ये अफवाह फैल गई कि 5G नेटवर्क से कोरोना ज्यादा फैलता है जिसके बाद लोग 5G कनेक्टिविटी को जिम्मेदार ठहरा रहे है इतना ही नही लोगों में कोरोना का खौफ इतना कि लोग 5G के टॉवर को ही आग लगा रहे है। दूसरी तरफ खबरों की माने तो इस तकनीक का इस बिमारी से कोई संबंध नही है।

ब्रिटेन के अधिकारियों ने इन बातों का खंडन करते हुए कहा है कि ये मूर्खतापूर्ण व खतरनाक बाते हैं। इस तरह टेक्नोलॉजी को आग लगाने से कम्युनिकेशन पर खतरा पड़ेगा लेकिन इस तरह की अफवाहों और झूठी खबरों को फैलाने वाली कई वीडियोज है इसी स्थिति को देखते हुए अब गूगल ने कढ़ा कदम उठाने की सोची है।

uk-britain-cell-towers-torched-amid-bogus-conspiracy-theories-that ...

गूगल ने कहा कि इंटरनेट पर जितनी भी ऐसी विडियो है उन्हें हटाया जाएगा। इतना ही नही गूगल उन सब वीडियोज तो हटाएगा जिसमें लोगों को कोरोना के बारे में गलत जानकारी दी गई है।

लोगों ने इन अफवाहों के बाद कई मोबाइल फोन टावर्स को आद लगा दी थी

Related News