
नारी डेस्क: हाल ही में 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो में हुई कंट्रोवर्सी के बाद आशीष चंचलानी ने अपना पहला वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में आशीष चंचलानी बहुत ही भावुक नजर आ रहे हैं और उनका चेहरा उनकी तकलीफ को बयां कर रहा है। आशीष इस वीडियो में फैंस से खास अपील करते हुए नजर आए और अपने दिल की बात कही।
कंट्रोवर्सी में फंसे आशीष
दरअसल, समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में आशीष चंचलानी और रणवीर अल्लाहबादिया जज के तौर पर शामिल हुए थे। शो के दौरान रणवीर की एक गलत टिप्पणी ने कई सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स और यूट्यूबर्स को मुसीबत में डाल दिया। इस वजह से आशीष भी विवादों में फंस गए, और उनके खिलाफ भी एक्शन लिया गया। हालांकि, आशीष ने इस मामले पर अब तक चुप्पी साध रखी थी, लेकिन अब उन्होंने अपना पहला रिएक्शन वीडियो जारी किया है।
आशीष की अपील
आशीष ने इस वीडियो में कहा, "हैलो दोस्तों, कैसे हो आप लोग? मैं जानता हूं कि आप लोगों के मैसेज मैंने पढ़े हैं। मैंने सोचा था कि स्टोरी पर आप लोगों से बात करूंगा, लेकिन स्टोरी शुरू करते ही समझ ही नहीं आ रहा था कि क्या कहूं। हम हालात से लड़ेंगे, मुश्किल वक्त देखे हैं, और कुछ नया सीखेंगे।" आशीष ने आगे कहा, "मैं बस आपसे रिक्वेस्ट करता हूं कि आप मेरी फैमिली और मुझे अपनी दुआओं में रखें। जब भी हम वापस आएं, आप हमें सपोर्ट करना। मैं हमेशा कड़ी मेहनत करूंगा, ये मेरा वादा है।"

इस वीडियो में आशीष कई बार अपने आंसू रोकते हुए नजर आए, और ऐसा लग रहा था कि वह किसी भी पल रो सकते हैं। उनका यह वीडियो देखकर उनके फैंस भी काफी परेशान हैं और उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं।