02 MAYTHURSDAY2024 12:58:35 AM
Nari

बच्चों के कमरे को सस्ते में यूं दें Dreamy Look! ट्राई करें ये यूनिक Decoration आइडियाज

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 12 Jul, 2023 12:46 PM
बच्चों के कमरे को सस्ते में  यूं दें Dreamy Look! ट्राई करें ये  यूनिक Decoration आइडियाज

PunjabKesariवैसे घर को सजामा तो आसान काम है, लेकिन जब बच्चे के कमरों की बात आती है तो समझ नहीं आता की क्या रखें। बच्चे के कमरे में चीजें में छोटी, सॉफ्ट और कलरफुल ही अच्छी लगती है। जितनी क्यूट और रंगीन चीजें कमरें में होंगी, माहौल उतना ही खुशनुमा बना रहेगा। आपके बच्चे का मूड खुशनुमा रहता है। अगर बच्चे का कमरा देखने में आकर्षक लगेगा तब ही बच्चे का पढ़ाई में भी मन लगेगा..बच्चे के कमरे को सजाने के लिए आपको ढेरों पैसे खर्च करके महंगे डेकोर और शो पीस लेने की जरूरत नहीं है। आपको बस जरूरत है थोड़ी सी क्रिएटिविटी की....


अगर आपके बच्चे के रूम के दीवारों का रंग ब्राइट है थोड़ा साफ्ट टच देने के लिए वाइट Butterflies लगा सकती हैं। रूम बहुत ही खूबसूरत दिखेगा।

PunjabKesari

बच्चे का कमरे में ढेर सारी Photos और कलरफुल स्टीकर्स लगाएं। रूम का मूड बहुत ही लाइट रहेगा और आपका बच्चा हैप्पी।

PunjabKesari

बड़े बैड पर पैसे खर्च करने की बजाए टुंड्रेल बंक बैड बनवाएं। यह ना सिर्फ कम्फर्टेबल होते हैं बल्कि जगह भी कम घेरेते हैं।

PunjabKesari

बाजार में ढेर सारे क्यूट और किफायती लाइटींग डेकोर मिलते हैं, जिसे आप बच्चे के रूम में लगा सकती हैं। इससे ना सिर्फ रूम की खूबसूरती बढ़ेगी बल्कि रात में समय में नाइट लैंप का भी काम कर सकती हैं और बच्चे को अकेले सोने में डर नहीं लगेगा।

PunjabKesari

आप चाहें तो दीवारों की सजावट के लिए DIY चीजें जैसे की कुछ से cartoon characters paint कर सकते हैं।

PunjabKesari

स्टडी टेबल या खिड़की पर मोर पंख जैसी चीजें रखें। इससे सजावट भी हो जाएगी और कमरे में पॉजिटिविटी भी रहेगी।

PunjabKesari

Related News