वैसे घर को सजामा तो आसान काम है, लेकिन जब बच्चे के कमरों की बात आती है तो समझ नहीं आता की क्या रखें। बच्चे के कमरे में चीजें में छोटी, सॉफ्ट और कलरफुल ही अच्छी लगती है। जितनी क्यूट और रंगीन चीजें कमरें में होंगी, माहौल उतना ही खुशनुमा बना रहेगा। आपके बच्चे का मूड खुशनुमा रहता है। अगर बच्चे का कमरा देखने में आकर्षक लगेगा तब ही बच्चे का पढ़ाई में भी मन लगेगा..बच्चे के कमरे को सजाने के लिए आपको ढेरों पैसे खर्च करके महंगे डेकोर और शो पीस लेने की जरूरत नहीं है। आपको बस जरूरत है थोड़ी सी क्रिएटिविटी की....
अगर आपके बच्चे के रूम के दीवारों का रंग ब्राइट है थोड़ा साफ्ट टच देने के लिए वाइट Butterflies लगा सकती हैं। रूम बहुत ही खूबसूरत दिखेगा।
बच्चे का कमरे में ढेर सारी Photos और कलरफुल स्टीकर्स लगाएं। रूम का मूड बहुत ही लाइट रहेगा और आपका बच्चा हैप्पी।
बड़े बैड पर पैसे खर्च करने की बजाए टुंड्रेल बंक बैड बनवाएं। यह ना सिर्फ कम्फर्टेबल होते हैं बल्कि जगह भी कम घेरेते हैं।
बाजार में ढेर सारे क्यूट और किफायती लाइटींग डेकोर मिलते हैं, जिसे आप बच्चे के रूम में लगा सकती हैं। इससे ना सिर्फ रूम की खूबसूरती बढ़ेगी बल्कि रात में समय में नाइट लैंप का भी काम कर सकती हैं और बच्चे को अकेले सोने में डर नहीं लगेगा।
आप चाहें तो दीवारों की सजावट के लिए DIY चीजें जैसे की कुछ से cartoon characters paint कर सकते हैं।
स्टडी टेबल या खिड़की पर मोर पंख जैसी चीजें रखें। इससे सजावट भी हो जाएगी और कमरे में पॉजिटिविटी भी रहेगी।