22 DECSUNDAY2024 11:20:37 PM
Nari

Ring Ceremony होने वाली है तो यहां से लें थाली सजाने के ढेरों आइडियाज

  • Edited By neetu,
  • Updated: 05 Sep, 2021 06:30 PM
Ring Ceremony होने वाली है तो यहां से लें थाली सजाने के ढेरों आइडियाज

शादी दो परिवारों का मेल होती है। ऐसे में शादी की जुड़ी हर रस्म दोनों परिवारों के लिए बेहद स्पेशल होती है। इसलिए लोग हर फंक्शन को यादगार बनाने की कोशिश करते हैं। वहीं हर फंक्शन के लिए भी बहुत बारीकी से हर चीज चुनते व खरीदते हैं।

PunjabKesari

मगर आमतौर पर रिंग सेरेमनी में अंगूठियां रखने वाली थाली पर लोग ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं।

PunjabKesari

मगर रिंग्स रखने की प्लेट भी शानदार होनी चाहिए।

PunjabKesari

ऐसे में अगर आपकी या आपके किसी करीबी की जल्द ही सगाई होने वाली है तो आज हम आपको प्लेट डेकोरेशन कई शानदार व यूनिक आइडियाज बताते हैं...

PunjabKesari

आप थाली को फूलों व मोतियों से सजा सकती है।

PunjabKesari

थाली को नकली रंग-बिरंगे फूलों से सजाने के बाद साइड पर एक डेकोरेशन कपल रखना सही रहेगा।

PunjabKesari

आप थाली को लाल रंग के कपड़े से कवर करके ऊपर से गोल्डर फ्लावर लगा सकती है। इसके साथ ही थाली पर प्रथम पूजनीय गणेश जी की प्रतिमा रखना भी अच्छा रहेगा।

PunjabKesari

आपको बाजार में अलग व यूनिक प्लेट व बॉक्स भी आसानी से मिल जाएंगे।

PunjabKesari

 

PunjabKesari

 

PunjabKesari

 

 

Related News