18 JUNWEDNESDAY2025 7:54:27 PM
Nari

फौजी की बेटी Rhea Chakraborty ने सैनिक परिवारों के लिए शेयर किया इमोशनल नोट, कही दिल छू लेने वाली बात

  • Edited By PRARTHNA SHARMA,
  • Updated: 11 May, 2025 01:10 PM
फौजी की बेटी Rhea Chakraborty ने सैनिक परिवारों के लिए शेयर किया इमोशनल नोट, कही दिल छू लेने वाली बात

नारी डेस्क: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के दौरान हर कोई भारतीय सेना की वीरता और समर्पण को सलाम कर रहा है। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के बाद अब एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने भी सैनिक परिवारों के नाम एक भावुक नोट साझा किया है। वर्तमान में भारतीय जवान सीमा पर पाकिस्तानी आर्मी से मुकाबला कर रहे हैं। ऐसे में रिया चक्रवर्ती ने सैनिक परिवारों से जुड़ी अपनी यादों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने अपने इस नोट में वह दौर याद किया जब उनके पिता भी भारतीय सेना में सेवा दे रहे थे।

फौजी की बेटी हैं रिया चक्रवर्ती

रिया चक्रवर्ती के पिता लेफ्टिनेंट कर्नल इंद्रजीत चक्रवर्ती 25 साल तक भारतीय सेना में सेवा दे चुके हैं। रिया ने अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए एक सोशल मीडिया पोस्ट साझा किया है, जिसका शीर्षक था "एक फौजी की बेटी"।

पिता की वर्दी की यादें

रिया ने अपने नोट में लिखा, “मैं अपने पिता को उनकी वर्दी पहने हुए दूसरी त्वचा की तरह देखती बड़ी हुई हूं – शांत, गर्वित और हमेशा तैयार। मुझे अपनी मां को भी सैनिक की तरह आंसू छुपाते हुए देखकर बड़ा होना पड़ा।” रिया ने आगे कहा, "एक आर्मी ऑफिसर की बेटी होने का मतलब होता है कि आप जल्दी सीख जाती हैं कि प्यार अक्सर दूरी के रूप में दिखता है। उस प्यार में एक चुपचाप गर्व होता है, और डर का हाथ कभी नहीं छोड़ता।"

उन्होंने अपनी पोस्ट में यह भी लिखा, “आज मैं अपने घर में सुरक्षित सोती हूं, क्योंकि किसी और का पिता, मां, भाई या बहन सीमा पर खड़े हैं, सीना तानकर अपनी जान जोखिम में डालकर देश की रक्षा कर रहे हैं।”

ये भी पढ़े: पहलगाम हमले के 19 दिन बाद बोले Amitabh Bachchan, Operation Sindoor को लेकर कह डाली ये बात

सैनिक परिवारों को किया सलाम

रिया ने अपनी पोस्ट के अंत में सैनिक परिवारों के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए लिखा, “हर सेना, नौसेना और वायुसेना के परिवार के लिए जो इंतजार कर रहा है, उम्मीद कर रहा है और प्रार्थना कर रहा है – मैं आपको देख रही हूं। मैं आपको महसूस कर सकती हूं। मैं आपके साथ खड़ी हूं।”

रिया चक्रवर्ती का यह भावुक नोट यह बताता है कि भारतीय सेना और उनके परिवारों का संघर्ष और बलिदान कितना बड़ा है। सैनिकों के परिवारों का भी एक बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान होता है, जो हमेशा अपने प्रियजनों के लिए चिंता और संघर्ष झेलते हैं। रिया ने इस नोट के जरिए इन परिवारों को सम्मानित किया है और उनके साहस और बलिदान को सलाम किया है।

Related News