23 DECMONDAY2024 2:30:07 AM
Nari

नहीं रहे 'मोम की गुड़िया' के अभिनेता रवि चोपड़ा, गुरुद्वारों में दो वक्त का खाना खाकर करते थे गुजारा

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 14 Jun, 2020 12:13 PM
नहीं रहे 'मोम की गुड़िया' के अभिनेता रवि चोपड़ा, गुरुद्वारों में दो वक्त का खाना खाकर करते थे गुजारा

मोम की गुड़िया के हीरो रवि चोपड़ा अब इस दुनिया में नहीं रहे। उन्होंने अपनी अंतिम सांस पंजाब के मलेर कोटला में अपने पुश्तैनी घर में ली। आपको बता दें कि रवि चोपड़ा लंबे अर्से से कैंसर की बीमारी से ग्रस्त थे जिसके बाद वो इस जंग को हार गए और भगवान को प्यारे हो गए।

PunjabKesari
इलाज के लिए नहीं थे पैसे

वहीं आपको ये भी बता दें कि उनकी आर्थिक हालत इतनी ठीक नहीं थी इसी वजह से उनके पास अपना इलाज करवाने के लिए भी पैसे नहीं थे दो वक्त को रोटी के लिए भी वो गुरुद्वारा या मंदिर पर निर्भर थे। उनके निधन की खबर की पुष्टि उनकी बेटी ने की वहीं आपको ये भी बता दें कि उनका असली नाम अब्दुल जब्बार खान था।

PunjabKesari
सितारों से मांगी थी मदद

 खुद के इलाज के लिए रवि चोपड़ा ने बॉलीवुड के सितारों से मदद की गुहार लगाई थी। उन्होंने धर्मेंद्र, अक्षय और सोनू सूद से मदद मांगी लेकिन अफसोस कि वो बच नहीं पाए।

Related News