22 DECSUNDAY2024 10:56:09 PM
Nari

कंगना के बाद अब रवीना ने किया बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर खुलासा, कहा- हर जगह है गंदी राजनीति

  • Edited By Priya dhir,
  • Updated: 16 Jun, 2020 01:33 PM
कंगना के बाद अब रवीना ने किया बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर खुलासा, कहा- हर जगह है गंदी राजनीति

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री सदमे में है। बॉलीवुड सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए एक्टर की मौत पर शोक जता रहे है। वही कुछ सेलेब्स इस खूबसूरत इंडस्ट्री के पीछे छिपे काले सच को लोगों के सामने लेकर आ रहे हैं। हाल में ही बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी भड़ास निकली है।

रवीना ने निकाली इंडस्ट्री पर भड़ास

एक्ट्रेस ने ट्वीट किया जिसके जरिए बताया कि इंडस्ट्री में गंदी राजनीति है। रवीना ने एक नहीं बल्कि कई ट्वीट किए, जिसमें उन्होंने बताया कि इंडस्ट्री में कितना प्रेशर है।अपने एक ट्वीट में रवीना ने लिखा, ' ''मीन गर्ल'' इंडस्ट्री का गैंग है। कैंप्स भी हैं। हीरोज, उनकी गर्लफ्रेंड्स, चमचे पत्रकारों और उनकी करियर बर्बाद करने वाली फेक मीडिया स्टोरीज ने फिल्मों से निकलवाया गया है। कभी-कभी करियर बर्बाद हो गए हैं। आपको बने रहने के लिए संघर्ष करना पड़ता है, फाइट बैक करना पड़ता है, कुछ सर्वाइव करते हैं कुछ नहीं।'
 

अपने अगले ट्वीट में एक्ट्रेस ने कहा, 'जब आप सच बोलते हैं तो आपको झूठा, पागल, सायकॉटिक प्रचारित कर दिया जाता है। चमचे पत्रकार पेज भर-भरकर लिखते हैं और आपकी सारी मेहनत को बर्बाद कर देते हैं। उन सभी चीजों के लिए आभारी हूं कि इंडस्ट्री ने उन्हें जो कुछ भी दिया लेकिन कुछ लोगों की गंदी राजनीति मन खट्टा कर देती है।'
 

ट्वीट के जरिए रवीना ने अपने संघर्ष के बारे में भी बताया। उन्होंने लिखा, ' ऐसा किसी ऐसे के साथ भी हो सकता है जो इंडस्ट्री में पैदा हुआ हो, 'इनसाइडर' जैसा कि मैं सुन सकती हूं कुछ ऐंकर्स इनसाइडर/आउटसाइडर चिल्ला रहे हैं। लेकिन आप लड़ते हैं। जितना उन्होंने मुझे दबाने की कोशिश की, उतनी तेजी से मैंने पलटकर फाइट की। गंदी राजनीति हर जगह होती है। लेकिन कभी अच्छे के लिए होता है तो बुरा होने के लिए।'
 

आगे उन्होंने कहा, 'मुझे अपनी इंडस्ट्री से प्यार है लेकिन हां, प्रेशर काफी ज्यादा है। यहां अच्छे लोग हैं और ऐसे लोग भी हैं जो गंदा काम करते हैं। हर तरह के लोग हैं, लेकिन दुनिया ऐसे ही बनती है। किसी को आवश्यक हिस्से के साथ चलना है, बार बार चलना और सिर को ऊंचा रखना है। गुडनाइट वर्ल्ड। मैं बेहतर कल के लिए प्रार्थना करती हूं।'
 

बता दें कि सिर्फ रवीना ही नहीं कंगना रनौत और शेखर कपूर भी बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़ी अदरूनी दिक्कतों के बारे में बात कर रहे है। 


 

Related News