23 DECMONDAY2024 8:35:35 AM
Nari

सलमान और गोविंदा के साथ ऐसा है रवीना का Bond, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

  • Edited By palak,
  • Updated: 18 Jan, 2024 04:45 PM
सलमान और गोविंदा के साथ ऐसा है रवीना का Bond, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और आए दिन फैंस के साथ अपनी से जुड़ी अपडेट्स शेयर करती रहती हैं। एक्ट्रेस बहुत ही जल्दी डिजनी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरिज रिलीज 'कर्मा कॉलिंग' में दिखने वाली हैं। इस सीरिज के प्रमोशन में रवीना काफी व्यस्त हैं। ऐसे में हाल ही में प्रमोशन के दौरान उन्होंने अपने सलमान खान और गोविंदा के साथ बॉन्ड पर भी बात की है। 

'हम एक परिवार के जैसे हैं'

एक्ट्रेस ने बताया कि उनके पहले ऑनस्क्रीन हीरो सलमान खान के साथ उनके रिश्ते आज भी बहुत अच्छा हैं। उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई है। एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि सलमान पिछले 33 सालों में एक इंसान के तौर पर कितने बदले हैं। रवीना टंडन को फिल्मों में काम करते हुए करीबन 33 साल हो चुके हैं। उन्होंने 1991 में आई फिल्म 'पत्थर के फूल' से अपना करियर शुरु किया था। इस फिल्म में उनके हीरो सलमान खान थे। 33 साल के बाद रवीना और सलमान का रिश्ता कैसा है। रवीना ने लल्नटॉप को दिए इंटरव्यू में बताया कि - 'हम सभी समय के साथ ग्रो हुए हैं, मैच्योरिटी सब में आती है दो लोगों के बीच जो रिश्ता है वो समय के साथ मजबूत ही होता है। इतने सालों की जान-पहचान है। हमारे परिवारों की जान-पहचान है। एक मजबूत दोस्ती वाला रिश्ता हो जाता है। हम एक परिवार के जैसे हैं। हम एक दूसरे को 30 सालों से जानते हैं। बदलाव यही है कि मैच्योह होते हैं सभी वक्त के साथ।'

PunjabKesari

'गोविंदा जैसा कोई नहीं'

इसके अलावा रवीना ने इस दौरान गोविंदा और अपने रिश्ते पर भी बात की। रवीना और गोविंदा ने साथ में कई सारी फिल्में जैसे 'अखियों से गोली मारे', 'दूल्हे राजा', 'आंटी नंबर 1', 'राजा जी' और 'बड़े मियां छोटी मियां'। गोविंदा के बारे में बात करते हुए रवीना ने बताया कि - 'मुझे लगता है कि जहां चीची का टैलेंट उभरकर आए, वैसी फिल्में अब नहीं बनती हैं मुझे नहीं लगता कि चीची जैसा एक्टर इस इंडस्ट्री में पैदा हुआ है जो आपको हंसा-हंसाकर एक ही सीन में रुला दे, मैंने आज तक एक भी ऐसा एक्टर नहीं देखा वो बंदा कॉमेडी करते-करते सीन में घुस जाता था। जब वो परफॉर्म कर रहा होता था तो मैं सिर्फ उसको देखती रह जाती थी, मैंने जितनी कॉमिक टाइमिंग सीखी है चीची से सीखी है गोविंदा जैसा कोई नहीं है।' 

PunjabKesari

इन फिल्मों में दिखेगी रवीना 

वहीं अगर बात रवीना के वर्कफ्रंट की करें तो 'कर्मा कॉलिंग' के अलावा वह अक्षय कुमार के साथ 'वेलकम 3' में दिखने वाली हैं। इसके अलावा वो 'पटना शुक्ला नाम' की एक फिल्म में दिखेगी जिसे अरबाज खान ने प्रोड्यूस किया है। 

PunjabKesari

Related News