19 APRFRIDAY2024 1:03:11 PM
Nari

इंडस्ट्री पर उठे सवालों पर बोलीं रवीना - एक खराब सेब से पूरी टोकरी बर्बाद नहीं होती

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 02 Sep, 2020 11:01 AM
इंडस्ट्री पर उठे सवालों पर बोलीं रवीना - एक खराब सेब से पूरी टोकरी बर्बाद नहीं होती

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं हाल  ही में जब रिया से जुड़ी ड्रग एंगल की चैट सामने आई थी तो कंगना ने इंडस्ट्री पर कईं तरह के सवाल उठाए थे जिस पर फैंस ने कंगना को सपोर्ट किया था। इतना ही नहीं कंगना ने वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में यह तक कहा था कि इंडस्ट्री के ज्यादातर स्टार्स ड्रग्स लेते हैं। 

PunjabKesari

इसी मुद्दे को वकील महेश जेठमलानी ने ट्वीट कर शेयर किया है और साथ में उन्होंने बॉलीवुड स्टार्स की चुप्पी पर भी कईं तरह के सवाल उठाए हैं और अब इसी पर एक्ट्रेस रवीना टंडन का रिएक्शन सामने आया है। 

रवीना ने कहा - जरूरी नहीं पूरी इंडस्ट्री खराब हो 

दरअसल रवीना ने महेश जेठमलानी के ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा,' सब जानते हैं, 99 प्रतिशत जज, नेता, बाबू, अधिकारी और पुलिस भ्रष्ट होते हैं। यह बयान सबके लिए जेनरिक डिस्क्रिप्शन नहीं है। लोग समझदार हैं। उनमें अच्छे या बुरे का अंतर होता है। कुछ खराब सेब पूरी टोकरी को खराब नहीं करते हैं। इसी तरह हमारी इंडस्ट्री में भी अच्छे और बुरे लोग हैं।'

आपको बता दें कि इस केस में जहां बॉलीवुड इंडस्ट्री पर सवाल उठाए जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ स्टार्स भी एक दूसरे पर भी निशाना साध रहे हैं। 

Related News