15 JANWEDNESDAY2025 2:53:03 PM
Nari

रणवीर शौरी का जया पर पलटवार- यह लोग सिर्फ अपने बच्चों के लिए थालियां सजाते हैं

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 17 Sep, 2020 11:55 AM
रणवीर शौरी का जया पर पलटवार- यह लोग सिर्फ अपने बच्चों के लिए थालियां सजाते हैं

पिछले 3 महीनों से फिल्म इंडस्ट्री पर बहुत से इल्जाम लग रहे हैं। एक तरफ जहां नेपोटिज्म का मुद्दा आग पकड़ रहा है तो वहीं अब ड्रग्स के मुद्दे ने सब को हिला कर रख दिया है। हाल ही में जया बच्चन के एक बयान ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को दो भागों में बांट दिया है। कुछ जया बच्चन के सपोर्ट में ट्वीट कर रहे हैं तो वहीं कुछ उनके खिलाफ और हाल ही में रणवीर शौरी ने भी ट्वीट कर जया बच्चन के थाली वाले बयान पर तंज कसा है। 

PunjabKesari

रणवीर शौरी ने किया ट्वीट

रणवीर शौरी ने जो ट्वीट किया है उससे साफ जाहिर होता है कि वह जया बच्चन की बातों से बिल्कुल भी सहमत नहीं हैं। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए ट्वीट कर कहा ,' थालियां सजाते हैं यह अपने बच्चों के लिए। हम जैसों को फेंके जाते हैं सिर्फ टुकड़े...। अपना टिफिन खुद पैक करके काम पे जाते हैं हम। किसी ने कुछ दिया नहीं है। जो है, वो है जो यह लोग हमसे ले नहीं सके। इनका बस चलता तो वो भी अपने ही बच्चों को दे देते।'

जया बच्चन ने की थी ये मांग 

आपको बता दें कि जया बच्चन ने राज्यसभा में फिल्म उद्योग पर उठाए जा रहे सवालों और हमले की कड़ी निंदा की थी। इतना ही नहीं उन्होंने सरकार से फिल्म उद्योग का समर्थन करने के लिए भी अनुरोध किया था और कहा था,' फिल्म उद्योग के सदस्यों ने हमेशा अपने सभी प्रयासों में सरकार का समर्थन किया है।' जया बच्चन के इस बयाने के बाद ड्रग मामले ने और आग पकड़ ली। 

PunjabKesari

कंगना ने भी किया था जया पर वार

इससे पहले थाली वाले बयान पर कंगना ने भी जया पर पलटवार करते हुए कहा था,' कौन सी प्लेट दी है जया जी और उनकी इंडस्ट्री ने? एक प्लेट मिली थी जिसमें दो मिनट के रोल आइटम नम्बर्स और एक रोमांटिक सीन मिलता था वह भी हीरो के साथ सोने के बाद, मैंने इस उद्योग को फेमिनिज्म सीखाया, प्लेट देश भक्ति नारीप्रधान फिल्मों से सजाई, यह मेरी अपनी प्लेट है जया जी आपकी नहीं।'

Related News