बॉलीवुड में जब भी बेस्ट मां-बेटे की जोड़ी की मां- बात होती है तो नीतू कपूर और रणबीर कपूर का नाम जरूर लिया जाता है। दोनों एक दूसरे के साथ दोस्तों की तरह रहते हैं। जहां नीतू कपूर ने अपने बेटी की प्राइवेसी का पूरा ख्याल रखती हैं तो वहीं रणबीर ने भी पिता की मौत के बाद मां को अकेला महसूस नहीं होने दिया। आज हम इनसे जुड़ा ऐसा किस्सा सुनाने जा रहे हैं जिसे सुन कोई भी भावुक हो जाए।
भले ही रणबीर कपूर आज के समय में करोड़ों कमा रहे हैं। एक वक्त ऐसा था जब उन्हें पहली तनख्वाह के रूप में मात्र 250 रुपये मिले थे। एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने बताया कि 1996 की फिल्म प्रेम ग्रंथ में अपनी दूसरी भूमिका के लिए उन्हें 250 रुपये का पेमेंट मिला था। इस फिल्म में उनके पिता ऋषि कपूर और माधुरी दीक्षित मुख्य भूमिकाओं में थे। वह इस पेमेंट को लेकर सीधा मां के पास गए थे।
रणबीर कपूर ने बताया कि उन्होंने ये पैसे अपनी मां के चरणों में रख दिए जिसे देख नीतू कपूर कुछ सेकंड के लिए उन्हें हैरानी से देखती रहीं और फिर खुशी से रोने लगीं। उन्होंने कहा कि ये उन फिल्मी पलों में से एक था, जिसे मैंने रीयल लाइफ में निभाया। वहीं नीतू कपूर को अपने बेटे से एक शिकायत यह है कि वह कोई भी सीक्रेट छिपाकर नहीं रख सकते।
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' ने नीतू कपूर ने बताया था कि- , 'कितनी बार मैंने रणबीर को बोला है कि इस बात को किसी से नहीं कहना है और अगले ही दिन वह बात सबको पता रहती है। रणबीर से आप उम्मीद नहीं कर सकते हैं कि वह आपके राज को राज रखेंगे। रिद्धिमा और मैं इस मामले में एक जैसे हैं।' मां नीतू कपूर की बातों को सुनकर रणबीर खूब हंसे थे।
दिग्गज अभिनेत्री नीतू हमेशा अपने बेटे के साथ खड़ी रही हैं, कठिन समय में उसका साथ दिया है और जीवन की जटिलताओं से निपटने में उसका मार्गदर्शन किया है। वहीं जब भी कपूर परिवार साथ में बाहर निकलता है, तो रणबीर कपूर अक्सर अपनी मां के साथ घूमते नजर आते हैं, तभी उन्हें मॉम्स बॉय भी कहा जाता है। एक चुनौतीपूर्ण समय के दौरान जब नीतू कपूर को दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की शराब पीने की आदत के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ा, तब उनके बेटे रणबीर उनके सबसे बड़े समर्थक, सबसे अच्छे दोस्त और, जैसा कि वह बताती हैं, उनके "एकमात्र विश्वासपात्र" के रूप में उनके साथ खड़े रहे।