23 DECMONDAY2024 12:06:59 PM
Nari

वैक्सीन लेने के बाद भी यह फिल्ममेकर हुआ कोरोना का शिकार, पोस्ट कर लोगों से की अपील

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 24 Mar, 2021 03:27 PM
वैक्सीन लेने के बाद भी यह फिल्ममेकर हुआ कोरोना का शिकार, पोस्ट कर लोगों से की अपील

कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। खासकर बी टाउन में इन दिनों इसके लगातार बढ़ते मामलों ने फैंस की चिंता बढ़ा दी है। एक तरफ जहां स्टार्स कोरोना का शिकार हो रहे हैं तो वहीं वह वैक्सीन भी लगवा रहे हैं और इसकी तस्वीरें भी पोस्ट कर रहे हैं लेकिन हाल ही में बी टाउन के फेमस फिल्ममेकर रमेश तौरानी वैक्सीन के बाद भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। जी हां इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

वैक्सीन के बाद भी हुए संक्रमित

PunjabKesari

फिल्ममेकर रमेश तौरानी ने इसकी जानकारी खुद अपने सोशल मीडिया पर अकाउंट पर शेयर की है। पोस्ट शेयर कर उन्होंने लिखा ,' मैं जांच में कोविड पॉजिटिव पाया गया हूं और बीएमसी को सूचित किया है। मैं सभी सावधानियों का पालन कर रहा हूं और ठीक होने के लिए दवाइयां ले रहा हूं।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ramesh Taurani (@rameshtaurani)

अपनी पोस्ट में आगे उन्होंने अपील करते हुए लिखा ,' यदि आपने पिछले 2 सप्ताह में मुझसे इंटरेक्ट किया है तो कृपया जांच करवाएं। मैंने अपनी पहली वैक्सीन खुराक ली है। जल्द ही इससे ठीक होने की उम्मीद है। कृपया मास्क पहनें और सुरक्षित रहें!'

आमिर खान भी पाए गए पॉजिटिव

PunjabKesari

आपको बता दें कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। आए दिन स्टार्स इसकी चपेट में आ रहे हैं। अभी कुछ ही देर पहले बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के कोरोना संक्रमित होने की खबर आई हैं जिसके बाद वह घर पर क्वारंटीन में हैं। इससे पहले बीते दिनों कार्तिक आर्यन भी इसकी चपेट में आ गए थे।

Related News