नारी डेस्क: राजा रघुवंशी हत्याकांड को लेकर देशभर में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में एक हैरान कर देने वाली घटना मंगलवार रात इंदौर एयरपोर्ट पर देखने को मिली। जब पुलिस आरोपियों को लेकर एयरपोर्ट के अंदर जा रही थी, तभी एक आम यात्री ने गुस्से में आकर उनमें से एक आरोपी को थप्पड़ जड़ दिया। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पूरा मामला?
मंगलवार रात इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट पर मेघालय पुलिस और इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम चार आरोपियों को लेकर शिलॉन्ग रवाना हो रही थी। तभी एक यात्री, जो वहां खड़ा था, आरोपियों को गुजरते देख गुस्से में आ गया और अचानक उनमें से एक को जोरदार थप्पड़ मार दिया।

आरोपी पर गुस्से का इज़हार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यात्री ने यह थप्पड़ हत्या को लेकर गुस्से में आकर मारा। हत्या में सोनम रघुवंशी के शामिल होने की खबरों और चारों आरोपियों की भूमिका को लेकर आम जनता में नाराजगी है। हालांकि आरोपियों ने मास्क पहन रखे थे, जिससे यह स्पष्ट नहीं हो सका कि थप्पड़ किस आरोपी को मारा गया।
वीडियो हो रहा है वायरल
यह पूरी घटना वहां मौजूद किसी शख्स ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है। लोग इस घटना पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं – कुछ इसे जनता का गुस्सा बता रहे हैं तो कुछ इसे कानून व्यवस्था से बाहर जाने की चेतावनी।
पुलिस की जानकारी
इंदौर के अपर पुलिस उपायुक्त (ADCP) राजेश डांडोतिया ने बताया कि मेघालय पुलिस की 12 सदस्यीय टीम चारों आरोपियों – राज कुशवाहा, विशाल चौहान, आकाश राजपूत, आनंद कुर्मी, को ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद शिलॉन्ग लेकर रवाना हो गई है।
सोनम की मौजूदगी का पता चला
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि हत्या के बाद मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी इंदौर आई थी। एक अधिकारी के मुताबिक, वह 25 से 27 मई के बीच देवास नाका इलाके में एक किराए के फ्लैट में रुकी थी। हालांकि, इस बारे में आगे की जानकारी मेघालय पुलिस देगी।
सबूत जुटा रही है पुलिस
मेघालय पुलिस ने इंदौर में आरोपी विशाल चौहान के घर पर छापेमारी भी की। ACP पूनमचंद्र यादव ने बताया कि चौहान की निशानदेही पर हत्या के समय पहने गए कपड़े – पैंट और शर्ट – बरामद किए गए हैं।

यह घटना साफ दिखाती है कि आम लोग इस जघन्य हत्याकांड को लेकर बेहद आक्रोशित हैं और अब न्याय की उम्मीद लगाए बैठे हैं। वहीं पुलिस जांच लगातार आगे बढ़ रही है और सभी आरोपियों के खिलाफ पुख्ता सबूत जुटाए जा रहे हैं।