26 DECTHURSDAY2024 4:58:30 PM
Nari

Pornography Case में राज कुंद्रा को राहत,  शर्लिन चोपड़ा एवं पूनम पांडे को भी मिली छूट

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 13 Dec, 2022 01:56 PM
Pornography Case में राज कुंद्रा को राहत,  शर्लिन चोपड़ा एवं पूनम पांडे को भी मिली छूट

शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के लिए पिछले कुछ महीने काफी मुश्किल में रहे, अब लंबे इंतजार के बाद उन्हें राहत मिली है। उच्चतम न्यायालय ने कथित रूप से अश्लील सामग्री वाले वीडियो वितरित करने के मामले में कारोबारी राज कुंद्रा और अभिनेत्रियों शर्लिन चोपड़ा एवं पूनम पांडे समेत अन्य के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के संबंध में उनकी अग्रिम जमानत याचिका मंगलवार को स्वीकार कर ली।

PunjabKesari
 कुंद्रा को दिया जांच में सहयोग करने का निर्देश

 न्यायमूर्ति एम के जोसेफ और न्यायमूर्ति बी वी नागरत्ना की पीठ ने कुंद्रा एवं अन्य आरोपियों को जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया। पीठ ने कहा, ‘‘दोनों पक्षों के वकीलों की दलीलें सुनने के बाद हमारा मानना है कि याचिकाकर्ताओं की अग्रिम जमानत मंजूर की जा सकती है।'' एक याचिकाकर्ता की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील आर बसंत ने दलील दी कि मामले में पहले ही आरोप पत्र दायर किया जा चुका है और आरोपी जांच में पुलिस का सहयोग कर रहे हैं। शीर्ष अदालत ने पहले इस मामले में कुंद्रा को गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण प्रदान किया था। 

PunjabKesari

कोर्ट का ये है फैसला

कथित अश्लील वीडियो वितरित / प्रसारित करने के आरोप में कुंद्रा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की प्रासंगिक धाराओं, स्त्री अशिष्ट रूपण (प्रतिषेध) अधिनियम और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। प्राथमिकी में चोपड़ा और पांडे को सह-आरोपी बनाया गया है। कुंद्रा के वकीलों ने दावा किया कि वह सामग्री निर्माण, प्रकाशन या कथित अवैध वीडियो के प्रसारण में किसी भी तरह शामिल नहीं थे, जबकि जिन अभिनेत्रियों को आरोपियों के रूप में नामजद किया गया है, उन्होंने वीडियो शूट करने के लिए पूर्ण सहमति दी थी।  

PunjabKesari
राज कुंद्रा दे चुके हैं सफाई

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई अपनी याचिका में राज कुंद्रा कह चुके हैं कि उनके बनाए वीडियो एरोटिक जरूर हैं, लेकिन इनमें कोई फिजिकल या सेक्शुअल एक्टिविटी नहीं दिखाई गई थी। आगे यह भी कहा कि वह किसी पोर्न वीडियो को बनाने या प्रसारित करने में शामिल नहीं हैं और उन्हें गलत तरीके से फंसाया गया है। 

PunjabKesari
क्या था पूरा मामला

याद हो कि मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पिछले साल पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा काे गिरफ्तार किया था। उनके खिलाफ आरोप था कि उन्होंने  आर्म्स प्राइम मीडिया लिमिटेड नाम की एक कंपनी बनाई थी और होटशॉट्स नाम के ऐप को डेवलप किया। आरोप यह भी है कि राज कुंद्रा और उनकी टीम  पॉर्न फिल्में बनाते थे और लोगों को फिल्मों और वेब सीरीज में काम दिलाने का वादा करके ठगी करते थे।  व्हाट्सएप चैट से ये भी पता चला था कि राज ने अपनी कंपनी के लिए साल 2023 तक गोल सेट किया था और इतने समय में वो करीब 34 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाना चाहते थे।

Related News