17 JULTHURSDAY2025 11:53:21 PM
Nari

मोटी कह कर लोगों ने किया ट्रोल, लेकिन की मेहनत बना लिया खास मुकाम

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 14 May, 2025 03:42 PM
मोटी कह कर लोगों ने किया ट्रोल, लेकिन की मेहनत बना लिया खास मुकाम

 नारी डेस्क: टीवी की दुनिया में एक नाम तेजी से लोगों के दिलों में जगह बना रहा है — तनिष्क सेठ, जिन्हें दर्शक ‘राधिका दिल से’ सीरियल में राधिका के किरदार के रूप में बेहद पसंद कर रहे हैं। लेकिन इस सफलता के पीछे छुपी है एक ऐसी कहानी, जिसमें संघर्ष, ताने, और समाज के स्टीरियोटाइप्स से जूझती एक लड़की की सच्ची मेहनत छुपी है।

ओवरवेट होने पर सुननी पड़ी ताने

मोटी लड़कियों को लेकर समाज में बनी रूढ़ियों से तनिष्क भी अछूती नहीं रहीं। रिश्तों से लेकर करियर तक, हर मोड़ पर उन्हें उनके वजन के लिए ताने सुनने पड़े। लेकिन उनकी मासूमियत, सादगी और दमदार अभिनय ने सबका दिल जीत लिया। राधिका के किरदार को जिस तरह दर्शकों का प्यार मिल रहा है, वह इस बात का प्रमाण है कि असली खूबसूरती दिल और हुनर में होती है।

लखनऊ की साधारण लड़की बनी टीवी स्टार

17 मई 2004 को उत्तर प्रदेश के लखनऊ में जन्मी तनिष्क सेठ को बचपन से ही एक्टिंग और डांस का शौक था। उन्होंने लखनऊ से ही पढ़ाई की और वहीं पली-बढ़ीं। लेकिन छोटे शहर से बड़े सपने देखने वाली तनिष्क के लिए मायानगरी तक का सफर आसान नहीं था। उनकी मां सरोज सेठ और बहन सौंदर्या सेठ ने हमेशा उनका साथ दिया और तनिष्क ने भी हार नहीं मानी।

क्राइम पेट्रोल से करियर की शुरुआत

तनिष्क ने अपने करियर की शुरुआत सोनी टीवी के पॉपुलर शो क्राइम पेट्रोल से की थी। शुरुआती दिनों में उन्होंने छोटे-छोटे किरदार निभाए, लेकिन दर्शकों को उनका अंदाज पसंद आया और उन्हें लगातार काम मिलने लगा। इसके बाद उन्हें 'राधा कृष्ण' में भी काम करने का मौका मिला।

‘मन अति सुंदर’ से मिली असली पहचान

तनिष्क को असली पहचान मिली दंगल चैनल के सुपरहिट शो ‘मन अति सुंदर’ से, जिसमें उन्होंने राधिका का किरदार निभाया। इस शो के जरिए वह हर घर में पहचानी जाने लगीं। इस शो से उन्हें अच्छी खासी कमाई भी हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक एपिसोड के लिए तनिष्क 30 से 50 हजार रुपये तक चार्ज करती हैं।

‘राधिका दिल से’ में कर रही धमाल

अब तनिष्क ‘राधिका दिल से’ नामक शो में मुख्य भूमिका निभा रही हैं। इसमें उनका चुलबुला अंदाज़ दर्शकों को खूब भा रहा है। शो में राधिका का संघर्ष, उसकी सादगी और जिंदादिली हर किसी को प्रेरित करती है।

मिडल क्लास से मायानगरी तक का सफर

मिडल क्लास परिवार से आने वाली तनिष्क सेठ ने जिस तरह मेहनत, आत्मविश्वास और परिवार के सपोर्ट से अपनी जगह बनाई है, वह आज की युवा पीढ़ी के लिए मिसाल है। उन्होंने साबित कर दिया कि रंग, रूप या कद-काठी नहीं, बल्कि हुनर और हौसला इंसान को आगे ले जाता है।
 

Related News