22 DECSUNDAY2024 6:47:28 PM
Nari

अपनी टीम के लिए  Preity Zinta ने बनाए 120 आलू के परांठे, बोली - 'इतने परांठे बनाने....'

  • Edited By palak,
  • Updated: 30 Apr, 2023 11:23 AM
अपनी टीम के लिए  Preity Zinta ने बनाए 120 आलू के परांठे, बोली - 'इतने परांठे बनाने....'

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा भले ही फिल्मों से दूर हैं लेकिन एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। एक्ट्रेस आए दिन फैंस के साथ नई-नई अपडेट्स शेयर करती रहती हैं। इसके अलावा इन दिनों पंजाब किंग्स की मालकिन एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने एक शॉकिंग खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने अपनी टीम के खिलाड़ियों के लिए 120 आलू के परांठे बनाए थे। 

शो पर किया प्रीति जिंटा ने खुलासा 

पंजाब किंग्स की टीम को किंग्स इलेवन पंजाब के नाम से जाना जाता था। साउथ अफ्रीका में पंजाब के खिलाड़ियों को अच्छे परांठे नहीं मिलते थे। ऐसे में प्रीति जिंटा ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए इस बात का खुलासा किया था। शो पर एक्ट्रेस से सवाल पूछा गया था कि - 'किसने सोचा था कि प्रीति जिंटा अपनी टीम के लिए आलू के परांठे बनाएंगी? मुझे लगता है कि इसके बाद उन्होंने आलू के परांठे खाने ही छोड़ दिए होंगे।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Preity G Zinta (@realpz)

पहली बार मुझे एहसास हुआ कि 

एक्ट्रेस ने इस बात का जवाब देते हुए कहा था कि - 'पहली बार मुझे इस बात का अहसास हुआ था कि ये खिलाड़ी कितना खाते हैं, हम साउथ अफ्रीका में थे, हमें अच्छे परांठे नहीं मिले थे, तब मैंने बावर्चियों को कहा था मैं तुम्हें सभी को परांठे बनाना सिखाऊंगी। इसे देखते हुए खिलाड़ियों ने मुझसे कहा कि मैं उनके लिए परांठे बना दूं, मैंने खिलाड़ियों से कहा कि मैं उनके लिए परांठे तभी बनाउंगी, जब वो अगला मैच जीतेंगे। उन्होंने अगला मैच जीत लिया। इसके बाद मैंने 120 आलू आलू के परांठे बनाएं। फिर इतने परांठे बनाने के बाद मैंने आलू के परांठे बनाना बंद कर दिए। इस दौरान हरभजन सिंह और इरफान पठान भी मौजूद थे।' हरभजन सिंह ने यह सब सुनने के बाद मजाक में कहा कि - 'अकेला इरफान ही 20 परांठे खा जाता है।' 

PunjabKesari

प्रीति जिंटा भले ही फिल्मों से दूर हैं लेकिन एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं इसके अलावा एक्ट्रेस बॉलीवुड पार्टीज में भी नजर आती हैं। 

PunjabKesari


 

Related News