06 DECSATURDAY2025 3:01:04 AM
Nari

कभी मारी आंख तो कभी लगी कूदने... पंजाब किंग्स की जीत को प्रीति जिंटा ने कुछ यूं किया सेलिब्रेट

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 02 Jun, 2025 08:45 AM
कभी मारी आंख तो कभी लगी कूदने... पंजाब किंग्स की जीत को प्रीति जिंटा ने कुछ यूं किया सेलिब्रेट

नारी डेस्क:  पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा अपनी खुशी को रोक नहीं पाईं क्योंकि उनकी टीम ने मुंबई इंडियंस को हराकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ आईपीएल 2025 के फाइनल में अपनी जगह बना ली। कप्तान श्रेयस अय्यर ने पंजाब किंग्स की अगुआई करते हुए क्वालीफायर 2 में मुंबई इंडियंस पर सनसनीखेज जीत दर्ज की। जैसे ही श्रेयस ने विजयी रन बनाए, पीबीकेएस डगआउट में जश्न की लहर दौड़ गई, जबकि प्रीति और सह-मालिक नेस वाडिया स्टैंड में जश्न मना रहे थे।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by IPL (@iplt20)


प्रीति जिंटा और पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए यह एक यादगार रात थी, क्योंकि टीम 11 साल बाद पहली बार आईपीएल के टॉप-4 में पहुंची। बॉलीवुड अभिनेत्री को हवा में हाथ उठाकर कूदते हुए देखा गया और फिर वह ग्राउंद पर चली गईं। प्रीति ने श्रेयस और मुख्य कोच रिकी पोंटिंग को गले लगाया और फिर एक संक्षिप्त बातचीत की और उन्होंने प्रेजेंटेशन के दौरान पंजाब किंग्स के एक स्टार को आंख भी मारी। उनका ये रिएक्शन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। वह कूद-कूदकर ताली बजाते हुए जश्न मनाती दिखाई दी, उनका यह अंदाज लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। 


कप्तान श्रेयस अय्यर की नाबाद 87 रनों की शानदार पारी की बदौलत पंजाब किंग्स ने रविवार को दूसरे क्वालीफायर में मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से हराकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आईपीएल फाइनल में जगह बनाई, जिससे यह सुनिश्चित हो गया कि लीग को 3 जून को नया चैंपियन मिलेगा।


यह 2014 के बाद से पंजाब का पहला खिताबी मुकाबला होगा, और 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले कप्तान के रूप में अय्यर के लिए लगातार दूसरा खिताबी मुकाबला होगा। 204 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, अय्यर ने शानदार पारी (नाबाद 87 रन, 41 रन, 5x4, 8x6) खेली, जिससे PBKS ने एक ओवर शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।

Related News