26 MARWEDNESDAY2025 10:04:23 PM
Nari

Prateik Babbar ने परिवार से तोड़ा नाता, शादी के बाद बदला नाम कहा- 'मेरा उनसे कोई नाता नहीं...'

  • Edited By PRARTHNA SHARMA,
  • Updated: 24 Mar, 2025 04:16 PM
Prateik Babbar ने परिवार से तोड़ा नाता, शादी के बाद बदला नाम कहा- 'मेरा उनसे कोई नाता नहीं...'

नारी डेस्क: बॉलीवुड एक्टर प्रतीक बब्बर इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने 14 फरवरी को अपनी गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी के साथ शादी की। यह शादी एक निजी समारोह में हुई, जिसमें करीबी दोस्त और कुछ रिश्तेदार ही शामिल हुए। हालाँकि, उनकी शादी चर्चा का विषय इसलिए बनी क्योंकि इसमें उनके पिता, मशहूर अभिनेता और नेता राज बब्बर को आमंत्रित नहीं किया गया था।

शादी में परिवार को न बुलाने पर क्या बोले प्रतीक और प्रिया?

इस पूरे विवाद के बाद प्रतीक बब्बर और उनकी पत्नी प्रिया बनर्जी ने पहली बार इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ी। उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए गए इंटरव्यू में साफ कहा कि उन्हें इस विवाद से कोई फर्क नहीं पड़ता

PunjabKesari

प्रिया ने कहा, "हम इस मुद्दे पर सार्वजनिक तौर पर ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहते, क्योंकि इस बारे में पहले ही इंटरनेट पर बहुत कुछ मौजूद है। लोग अगर चाहें तो पुराने लेख पढ़कर जानकारी ले सकते हैं। कोई भी किसी के खास दिन पर इस तरह के सवाल नहीं उठा सकता। हमने इस मुद्दे पर चुप रहने का फैसला किया है और यह सम्मान के कारण है।"

राज बब्बर और प्रतीक के रिश्ते पर बड़ा खुलासा

प्रतीक और प्रिया ने साफ शब्दों में कहा कि राज बब्बर का प्रतीक की जिंदगी से कोई लेना-देना नहीं था। प्रिया ने कहा, "लोगों को लग रहा है कि हमने किसी के साथ सही नहीं किया, लेकिन असल में वह कभी परिवार थे ही नहीं। जब राज बब्बर का प्रतीक की जिंदगी से कोई नाता नहीं था, तो अब 30 साल बाद इस तरह के सवाल क्यों उठाए जा रहे हैं?"

प्रतीक ने क्यों बदला अपना नाम?

शादी के कुछ समय बाद प्रतीक बब्बर ने अपने नाम से ‘बब्बर’ हटा दिया और अपनी मां का नाम जोड़ लिया। अब वह अपने नाम के साथ केवल अपनी मां स्मिता पाटिल का नाम इस्तेमाल कर रहे हैं। इस फैसले के बारे में बात करते हुए प्रतीक ने कहा, "मुझे सिर्फ अपनी मां और उनकी विरासत से जुड़ा रहना है। मैं चाहता हूँ कि मेरी पहचान उनकी वजह से बनी रहे। मैं अपनी मां की तरह बनना चाहता हूँ, अपने पिता की तरह बिल्कुल भी नहीं। यह मेरे जीवन का एक नया अध्याय है, जिसे मैं अपनी मां के नाम के साथ शुरू करना चाहता हूँ।"

PunjabKesari

ये भी पढ़े: FIR दर्ज होते ही Kunal Kamra हुए गायब, गृहराज्य मंत्री बोले- 'उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की...'

परिवार से दूरी के पीछे क्या है वजह?

प्रतीक का कहना है कि उनका पालन-पोषण उनके नाना-नानी ने किया और उन्होंने कभी राज बब्बर को पिता के रूप में महसूस नहीं किया। इसलिए उन्होंने अपने जीवन में अपने पिता का नाम पूरी तरह से हटा दिया। वह अपनी मां की विरासत को आगे ले जाना चाहते हैं और उनकी तरह ही अपनी पहचान बनाना चाहते हैं।

फैंस की प्रतिक्रिया

प्रतीक के इस फैसले पर उनके फैंस की मिली-जुली प्रतिक्रिया आई। कुछ लोगों ने उनके फैसले का सम्मान किया, जबकि कुछ ने इसे पारिवारिक रिश्तों से दूर जाने की एक नकारात्मक पहल बताया। हालांकि, प्रतीक अपनी पसंद को लेकर स्पष्ट हैं और उन्होंने इस पर किसी भी तरह की आलोचना की परवाह नहीं की।

PunjabKesari

शादी के बाद क्या हैं प्रतीक और प्रिया की योजनाएं?

शादी के बाद प्रतीक और प्रिया अपनी निजी जिंदगी पर ध्यान दे रहे हैं। दोनों ने अपने करियर को लेकर भी कई योजनाएं बनाई हैं। प्रतीक फिल्मों में अपने अभिनय को और बेहतर बनाने पर काम कर रहे हैं, जबकि प्रिया भी अपने अभिनय करियर को आगे बढ़ाने की दिशा में प्रयासरत हैं।

Related News